राष्ट्रीय: 'असफलता को आखिरी मंजिल न समझें', छात्रों को गौतम अदाणी की सलाह

असफलता को आखिरी मंजिल न समझें, छात्रों को गौतम अदाणी की सलाह
जेईई मेंस परीक्षा में फेल होने पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक छात्रा के आत्महत्या की घटना को "हृदयविदारक" बताते हुए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को कहा कि जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा है और छात्र असफलता को आखिरी मंजिल न समझें।

नई दिल्ली, 13 फरवरी (आईएएनएस)। जेईई मेंस परीक्षा में फेल होने पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक छात्रा के आत्महत्या की घटना को "हृदयविदारक" बताते हुए अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने गुरुवार को कहा कि जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा है और छात्र असफलता को आखिरी मंजिल न समझें।

अरबपति उद्योगपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है - यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी।"

उन्होंने इसके साथ एनडीटीवी की एक खबर शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि कैसे जेईई मेंस में फेल होने पर 18 साल की लड़की ने दोबारा प्रयास करने की बजाय अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

गौतम अदाणी ने स्वयं अपना उदाहरण देते हुए बताया है कि वह खुद पढ़ाई में बहुत सामान्य थे और "पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया रास्ता दिखाया।"

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, "मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है - असफलता को कभी आखिरी मंजिल न समझें। ...क्योंकि जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है…!"

उल्लेखनीय है कि दो साल से जेईई मेंस की तैयारी कर रही 11वीं की छात्रा ने परीक्षा में फेल होने के बाद अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें अपने माता-पिता से अपनी विफलता और उनके सपने पूरे नहीं कर सकने के लिए माफी मांगी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Feb 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story