Bihar Chunav 2025: 'RJD दिखाएगी बड़ा दिल, कांग्रेस को इस इलाके में मिलेगी इतनी सीटे' पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को लेकर कही ये बात

RJD दिखाएगी बड़ा दिल, कांग्रेस को इस इलाके में मिलेगी इतनी सीटे पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को लेकर कही ये बात
प्रशांत किशोर की वजह से यह चुनाव त्रिकोणीय हो जाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि इस मैदान में तीन नहीं है क्योंकि उन्होंने आज तक एक भी सीट की घोषणा नहीं की है और न ही चुनाव लड़ने के बारे में बोल पाए हैं।

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने आज बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उनसे मीडिया ने सवाल किया कि प्रशांत किशोर की वजह से यह चुनाव त्रिकोणीय हो जाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि इस मैदान में तीन नहीं है क्योंकि उन्होंने आज तक एक भी सीट की घोषणा नहीं की है और न ही चुनाव लड़ने के बारे में बोल पाए हैं।

महागठबंध की सीटों के बटवारे को लेकर कही ये बात

इसके अलावा उन्होंने महागठबंधन के सीटों के बटवारे को लेकर भी बड़ी बात कही है। इस बारे में पप्पू यादव ने साफ करते हुए कहा कि आरजेडी बहुत बड़ा दिल दिखाने वाली है। और वह कांग्रेस को सीमांचल में अधिक सीटे देने वाली है। जहां पर कांग्रेस का जनाधार सबसे ज्यादा है। पप्पू यादव का यह बयान कांग्रेस के सपोर्ट में माना जा रहा है।

इस वजह से पप्पू यादव ने दिया बयान

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सीमांचल में चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से दो सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की थी। वहीं, दोनों सीटों पर आरजेडी ने प्रत्याशियों को खड़ा किया था, लेकिन दोनों सीटे हार गई थी। इनमें से पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव खुद निर्दलिया लड़े थे और जीत हासिल की थी। वे खुद को कांग्रेस नेता की तरह देखते है। ऐसे में उनका मानना है कि वहां पर कांग्रेस का जनाधार सबसे अधिक है।

Created On :   8 Oct 2025 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story