Bihar Assembly Elections 2025: डिप्टी सीएम के आवास पर बीजेपी जिला कोर कमेटी की हुई बैठक, सीटों के बंटवारे पर बनी रणनीति

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं। राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो रही हैं। इस संबंध में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की अहम बैठक हुई। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर पार्टी की जिला कोर कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें हर सीट पर गहन अध्ययन कर जरूरी फैसले लिए।
सीट बंटवारें की रणनीति
बैठक के बाद पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हर जिले के बारे में चर्चा की जा रही है। कमेटी एक-एक सीट पर चर्चा कर रही है। जो सीट हम जीते और जहां हार गए थे, दोनों के बारे में भी विस्तार से चर्चा हो रही है।"
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। लेकिन, इस चुनाव में अधिकतर उन प्रत्याशियों को प्राथमिकता दी गई है। जो पिछली बार जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। उन विधायकों के टिकट कटने की संभावना कम है। लेकिन जो प्रत्याशी पिछली बार जीतने में नाकाम रहे उन पर भी चर्चा हो रही है। सर्वे हो रहा है उसी आधार पर टिकट दिया जाएगा।
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि बैठक में यह फैसला लिया गया है कि चुनाव में पार्टी सभी जातियों को ध्यान में रखकर टिकट बांटेगी। किसी का टिकट नहीं काटा जाएगा, न ही किसी के साथ भेदभाव होगा। हमारी तरफ से तैयारी जारी है। भारतीय जनता पार्टी में सीट को लेकर कोई लड़ाई नहीं है। लेकिन जेडीयू में सीट बंटवारे को लेकर आपस में ही टकराव हो रहा है।
इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
सुरेश शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता को अब पता चल गया है कि विपक्ष बिहार में विकास और रोजगार नहीं दे सकता। वह सिर्फ गुमराह करने में लगे हैं। बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है कि वही यहां विकास और रोजगार दे सकते हैं। विपक्ष में अभी तक सीट शेयरिंग पर कोई हल नहीं निकला है। वे आपस में ही लड़ रहे हैं, सिर्फ साथ में रहने का दिखावा करते हैं। असल में वे साथ में नहीं हैं।
Created On :   25 Sept 2025 8:03 PM IST