Bihar Election Exit Poll 2025: बिहार में किसकी बनने जा रही नई सरकार, कुछ देर में जारी हो जाएंगे एग्जिट पोल

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हुए दूसरे चरण के मतदान कुछ देर में खत्म होने वाले हैं। प्रदेश की जनता आज यह तय कर रही है कि बिहार की सत्ता की बागडोर कौन संभालेगा। लेकिन इसके लिए 14 नवंबर का इंतजार करना होगा। इन नजीतों के पहले तमाम सर्वें एजेंसियां सभी 243 के अनुमानित परिणाम जारी करेंगे। जिन्हें एग्जिट पोल कहा जाता है। मतदान समाप्त होने के बाद शाम 6.30 बजे से तमाम टीवी चैनल्स और एजेंसियां अपने एग्जिट पोल के परिणाम जारी करेंगे।
कब होगी वोटों की गितनी
इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण के लिए मतदान 6 नवंबर को हुए थे, जबकि दूसरे फेज की वोटिंग आज 11 नवंबर को हुई थी। मतदान की गितनी 14 नवंबर को होगी और परिणाम भी उसी दिन जारी किए जाएंगे।
क्या होते है एग्जिट पोल?
भारत में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होती है। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं। जब कोई मतदाता वोटिंग करने के लिए वहां पहुंचता है तो इसके बाद पोलिंग बूथ के बाहर अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित होते हैं। जब मतदाता वोट करके पोलिंग बूथ से बाहर निकलते है तो इस दौरान उनसे सर्वे एजेंसियों के प्रतिनिधि कुछ सवाल करते हैं, इनमें मतदाता ने किसको वोट डाला, कौन सी पार्टी जीत रही है? इन सवालों के आधार पर बड़ी संख्या में एक बड़ा डेटा सर्वे एजेंसियों का पास एकत्र हो जाता है। इन्हीं का राजनीतिक विशलेषक आकलन करके नतीजे जारी करते हैं। इन्हें एग्जिट पोल कहा जाता है।
Created On :   11 Nov 2025 6:00 PM IST












