Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, पीड़ित महिलाओं को बताया- 'जज्बे से खाली', कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर साधा निशाना

पहलगाम हमले पर BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, पीड़ित महिलाओं को बताया- जज्बे से खाली, कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर साधा निशाना
  • पहलगाम हमले पर BJP सांसद का विवादित बयान
  • पीड़ित महिलाओं को बताया- 'जज्बे से खाली'
  • कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पीड़ित महिलाओं पर विवादित बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। जांगड़ा ने कहा, “पहलगाम हमले में सुहाग खोने वाली महिलाओं में वीरांगनाओं जैसा जोश और जज्बा नहीं था। इसलिए वे हाथ जोड़कर गोली का शिकार बन गईं और 26 लोग मारे गए।” इस बयान के बाद सांसद की जमकर आलोचना हो रही है।

विपक्ष ने बताया असंवेदनशील, कांग्रेस का पलटवार

जांगड़ा के बयान पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने कड़ा ऐतराज जताया है। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इसे असंवेदनशील करार देते हुए कहा, “भाजपा में शहीदों और पीड़ितों का अपमान करने की होड़ मची है। पीएम मोदी को अपने नेताओं को संवेदनशीलता सिखानी चाहिए, खासकर उन महिलाओं के प्रति जिनका सुहाग उजड़ा है।”

‘भाजपा की असंवेदनशीलता उजागर’

इमरान ने आगे कहा, “पहलगाम हमले के बाद भाजपा नेताओं में सेना और पीड़ितों को अपमानित करने की साजिश दिख रही है। पहले बीजेपी नेता विजय शाह का सेना अधिकारी पर बयान, फिर हिमांशी नरवाल को ट्रोल करने वाले भाजपा समर्थक इंफ्लूएंसर और अब जांगड़ा का यह बयान। यह साफ करता है कि भाजपा इस मुद्दे पर कितनी असंवेदनशील है।”

उन्होंने कहा, “किसी का परिवार उजड़ा, किसी का सुहाग छिना, लेकिन भाजपा नेता असंवेदनशील बयान दे रहे हैं। पार्टी नेतृत्व को ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए। यह शर्मनाक है कि अब तक किसी का निष्कासन नहीं हुआ।”

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

कांग्रेस सांसद ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। भारत-पाक सीजफायर पर उन्होंने कहा, “ट्रंप सीजफायर की बात करते हैं और हमारे पीएम चुप हैं। हमारी सेना के हाथ कौन बांध रहा है? पीएम मोदी किस मित्रता को निभा रहे हैं?”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी पुंछ में पीड़ितों के बीच हैं, जबकि पीएम मोदी रैलियों और चुनावी भाषणों में व्यस्त हैं। भाजपा नेता बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन देश का नेतृत्व विपक्ष निभा रहा है।”

विवाद बढ़ने की आशंका

जांगड़ा का यह बयान भाजपा के लिए नई मुश्किल खड़ी कर सकता है। विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर ली है, जिससे सियासी घमासान और तेज होने की संभावना है।

Created On :   24 May 2025 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story