Gopal Khemka Case: 'गांव-देहात में क्या हो रहा होगा?', गोपाल खेमका हत्याकांड पर चिराग पासवान का सवाल, बिहार की कानून व्यवस्था को बताया ध्वस्त

गांव-देहात में क्या हो रहा होगा?, गोपाल खेमका हत्याकांड पर चिराग पासवान का सवाल, बिहार की कानून व्यवस्था को बताया ध्वस्त
  • गोपाल खेमका की हत्या पर चिराग पासवान का बयान
  • बिहार की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
  • गोली मार कर हुई थी बिजनेसमैन की हत्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या ने सियासी हलचल तेज कर दी है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हत्याकांड के चलते राज्य की कानून-व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हुई है। पासवान ने सवाल किया कि अगर यह घटना पॉश इलाके में हो सकता है तो सोचिए गांव में क्या हालत होगी?

कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर कहा कि जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़ा है और कानून-व्यवस्था जिस तरह से ध्वस्त हुई है, यह चिंता का विषय है। मैं केवल एक व्यापारी की हत्या को लेकर नहीं कह रहा हूं हालांकि यह भी चिंता का विषय है क्योंकि ऐसी जगह पर यह घटना घटी है जो पटना का एक पॉश इलाका है। 100 मीटर की दूरी पर जहां थाना है और अधिकारियों के घर हैं। यदि यहां पर ऐसी घटना घट रही है तो सोचिए गांव-देहात में क्या हो रहा होगा? अगर बिहार में एक भी हत्या होती है तो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। कहां चूक हुई है, इसे हमें सुधारना होगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके हमें एक उदाहरण देना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना घटे।

बेटे की तरह पिता को भी मारा

आपको बता दें कि, साल 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या इसी तरह गोली मार की गई थी। इसके बाद पुलिस ने एक अपराधी को अरेस्ट भी कर लिया था। लेकिन इसके बावजूद मामले में कोई खुलासा नहीं हो सका। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हुआ? दरअसल, पुलिस ने मस्तु सिंह को अरेस्ट किया था। लेकिन फिर वह जमानत पर बाहर आ गया था। उसके बाद किसी ने उसकी भी हत्या कर दी थी।

Created On :   6 July 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story