UP News: जीएसटी कम होने पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया आई सामने, बताया क्या होगा सस्ता, कैसे मिलेगी आम आदमी को राहत

- सीएम योगी ने लखनऊ में की प्रेस वार्ता
- प्रेस वार्ता के दौरान जीएसटी का किया जिक्र
- न्यू जीएसटी को लेकर बताई अहम बातें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज (18 सितंबर) को लखनऊ में जीएसटी काउंसिल की तरफ से नए टैक्स स्लैब बनाने और दरों को कम करने पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने जीएसटी में बदलाव को लोगों को पीएम मोदी की तरफ से दिवाली का तोहफा बताया है। सीएम योगी का कहना है कि, जीएसटी काउंसिल की बैठक में सभी की सहमति से अनुमोदन हुआ है। 22 सितंबर से ये जीएसटी लागू हो रहा है और ये बदलाव टैक्स रिफॉर्म का एक बड़ा हिस्सा है। इससे आम आदमी को बहुत ही फायदा मिलेगा।
सीएम योगी ने क्या कहा?
सीएम योगी का कहना है कि, जब जुलाई 2017 में जीएसटी की शुरुआत हुई थी तो उससे पहले व्यापारी और उपभोक्ताओं को टैक्स और सेस की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता था। तब कोई भी इंटीग्रेटेड फॉर्म टैक्स नहीं था लेकिन अब हमने वन नेशन वन टैक्स लागू किया है। जिससे बड़े पैमाने पर फायदा मिलेगा और लोग जीएसटी का रजिस्ट्रेशन भी बढ़ा रहे हैं।
आम लोगों को मिलेगी राहत- सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने आगे कहा है कि, साल 2017 के बाद का अब सबसे बड़ा रिफॉर्म टैक्स में आया है। पहले जीएसटी में चार स्लैब होते थे लेकिन अब 12 और 28 के स्लैब को हटा दिया गया है। इसमें जरूरी ये है कि अब 5 र 18 प्रतिशत टैक्स ही रहेगा। इससे देशवासियों को बहुत ही राहत मिलेगी और घर के निर्माण से लेकर बड़े हाइवे को बनाने में भी आराम मिलेगा।
सीएम ने आगे क्या कहा?
सीएम ने आगे कहा कि, घर, किसान, किचन उद्यमियों को भी इसका भारी फायदा मिलेगा। जीएसटी की मदद से करीब 2 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी होने के अनुमान हैं। सीएम ने कहा है कि, दूध दही, पनीर, शैंपी, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों से जुड़े सभी सामानों पर, घरेलू सामानों पर अब सिर्फ और सिर्फ 5 प्रतिशत ही जीएसटी लगेगा। इससे रोजमर्रा के खर्च में भी लोगों को कम पैसे देने होंगे। इसके अलावा, वाहनों की खरीदी, नोटबुक, पैंसिल, नक्शे जैसे कई चीजों पर भी छूट मिलेगी। वहीं, हानिकारक चीजों में जैसे तम्बाकू, पान, मसाला पर अब 40 प्रतिशत टैक्स देना होगा। सीएम योगी ने कहा है कि, अब सभी लोगों को सस्ता कपड़ा मिलेगा।
Created On :   18 Sept 2025 5:31 PM IST