K. Muralidharan Statement: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने शशि थरूर पर एक बार फिर साधा निशाना, कहा- 'पार्टी के किसी भी कार्यक्रम का नहीं मिलेगा न्यौता'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने शशि थरूर पर एक बार फिर साधा निशाना, कहा- पार्टी के किसी भी कार्यक्रम का नहीं मिलेगा न्यौता
  • मुरलीधरन ने कहा- शशि थरूर अब 'हम हमारे नहीं रहे'
  • थरूर को पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं मिलेगी एन्ट्री
  • पार्टी की आतंरिक एकता के सामने हुए सवाल खड़े

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर पार्टी के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने रविवार को बड़ा बयान जारी किया है, इसमें उन्होंने कहा कि जब तक शशि थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे से अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा।

'हम हमारे नहीं रहे'

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कांग्रेस नेता मुरलीधरन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि शशि थरूर अब 'हम हमारे नहीं रहे'। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य तो है, लेकिन उनके हालिया बयानों से लगता है कि पार्टी की आतंरिक एकता के सामने सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि थरूर हमारे साथ नहीं है, इस वजह से उनके बहिष्कार की कोई बता ही नहीं है।

उनका ये बयान तब सामने आया, जब मीडिया ने मुरलीधरन से थरूर के उस बयान पर सवाल किया, जिसमें शशि थरूर ने कहा था कि 'देश पहले आता है और पार्टी देश को बेहतर बनाने का माध्यम है।'

क्या बोले थे- शशि थरूर

कोच्चि के एक कार्यक्रम के दौरान थरूर ने कहा था कि कई लोग उनकी आलोचन इसलिए करते है क्योंकि उन्होंने हाल ही में देश और सीमाओं से जुड़े घटनाक्रमों को लेकर सशस्त्र बलों और मोदी सरकार का समर्थन किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं अपने रुख पर कायम रहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि यह देशहित में सही है। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा था कि जब कोई राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में अन्य पार्टियों के साथ सहयोग करने की बात आती है तो करूंगा, तो अपनी पार्टी को ये बात विश्वासघात जैसी लगती है और यह एक बड़ी बात बन जाती है।

Created On :   21 July 2025 1:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story