बिहार विधानसभा चुनाव 2025: BJP सांसद दिनेश शर्मा ने लालू यादव पर साधा निशाना, NDA को लेकर कही ये बात

BJP सांसद दिनेश शर्मा ने लालू यादव पर साधा निशाना, NDA को लेकर कही ये बात
  • बिहार में इस साल होने वाले है विधानसभा चुनाव
  • BJP सांसद दिनेश शर्मा ने लालू यादव पर साधा निशाना
  • NDA को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के उस पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्‍होंने लिखा कि छह और ग्यारह एनडीए नौ दो ग्यारह। दिनेश शर्मा ने कहा कि लालू यादव का दौर खत्म हो चुका है। बिहार की जनता का विश्‍वास एनडीए की सरकार पर है।

सांसद दिनेश शर्मा ने आईएएनएस से खास बातचीत में लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए कहा, "जो व्यक्ति अब 'नौ दो ग्यारह' कह रहा है, उसकी राजनीति खत्म हो चुकी है।" उन्‍होंने कहा कि लालू यादव का 'करिश्मा' खत्म हो चुका है। इस समय पीएम मोदी का 'करिश्मा' चल रहा है।

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने की एनडीए की तारीफ

उन्‍होंने एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जनता एनडीए सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में बिहार के युवाओं में विकास दिख रहा है। अब बिहार वैसा नहीं है, जिसमें गोली, बम, जाति और संप्रदाय का वर्चस्‍व होता था। आज के दौर में वहां विकास और निर्माण का वर्चस्‍व है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "जिनकी भावनाएं, शारीरिक सुंदरता और आंतरिक अनुग्रह पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित हैं, वे विदेशी भूमि के अपने प्रेम के लिए जाने जाते हैं। इसमें आश्चर्य की क्या बात है? वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाते हैं, जो देश को मजबूत करने और सरकारी काम करने के लिए विदेशी दौरे पर जाते हैं। उन्हें अपने सवालों का भी जवाब देना चाहिए। राजनीतिक रूप से बेरोजगारी में अगर वह पिकनिक मनाते हैं तो वह उनका अधिकार है।

अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर कसा तंज

दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान की मुलाकात पर कहा कि कौन किससे मिलता है यह उनकी पार्टी की रणनीति है। इस मुलाकात में दिल कितना मिलता है और कितना दुखता है, यह सोचने की बात है।

Created On :   8 Oct 2025 2:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story