'INDIA' का विरोध: 'तानाशाही बंद करो', 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ INDIA ब्लॉक का विरोध प्रदर्शन, झारखंड विधानसभा के बाहर गूंजे नारे

तानाशाही बंद करो, 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ INDIA ब्लॉक का विरोध प्रदर्शन, झारखंड विधानसभा के बाहर गूंजे नारे
  • झारखंड में INDIA का प्रदर्शन
  • विधानसभा के बाहर लगाए खूब नारे
  • 130वें संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ INDIA गठबंधन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक ओर विपक्षी गठबंधन INDIA बिहार में एसआईआर को लेकर विरोध कर रहा है, तो दूसरी तरफ अब 130वें संविधान संशोधन विधेयक का मुद्दा भी गरमाता जा रहा है। इस बीच झारखंड की विधानसभा में भी माहौल बिगड़ता नजर आया। INDIA ब्लॉक के नेताओं ने हाथों में बैनर ले कर 130वें संविधान संशोधन विधेयक का जोरदार विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान सभी ने कई सारे नारे भी लगाए।

यह भी पढ़े -अशोक चौधरी ने कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन को लेकर बोला जोरदार हमला, बोले - 'लालू यादव के साथ रहकर राहुल गांधी का कुछ भला नहीं होगा'

'वोट चोर गद्दी छोड़'

इस प्रदर्शन में 'INDIA' के कई नेताओं ने हिस्सा लिया। विरोध के दौरान सभी काफी नाराज नजर आए। नेताओं ने 'वोट चोर गद्दी छोड़', 'तानाशाही बंद करो', 'वोट चोरी बंद करो' जैसे खूब नारे लगाए। वहीं, बैरन पर लिखा था- 130वां संविधान संशोधन विधेयक धोखा है।

विधेयक में क्या है ऐसा?

विधेयक के तहत किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री, प्रधानसमंत्री या मंत्री को गंभीर आपराधिक मामले में 30 दिनों के अंदर जमानत नहीं मिलती तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा।

क्यों हो रहा है विरोध?

विपक्ष की ओर से 130वें संविधान संशोधन विधेयक का जमकर विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि ऐसा अक्सर होता है कि 30 दिनों के अंदर-अंदर बेल नहीं मिलती है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज इसका जवाब देते हुए विपक्ष को घेरा है। उन्होंने कहा कि जहां 5 साल से ज्यादा सजा का प्रावधान है, वहां व्यक्ति को पद छोड़ना होगा। किसी छोटे-मोटे आरोप के लिए पद नहीं छोड़ना। आज भी भारत के जनप्रतिनिधित्व अधिनियम में प्रावधान है कि अगर किसी निर्वाचित प्रतिनिधि को दो साल या उससे ज्यादा की सजा होती है, तो उसे संसद सदस्य के पद से मुक्त कर दिया जाएगा। कई लोगों की सदस्यता समाप्त हुई और सज़ा पर रोक लगने के तुरंत बाद बहाल हो गई।

Created On :   25 Aug 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story