Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने खाली किया सरकारी आवास, बीजेपी मंत्री को खंडहर हालत में मिला, सामान गायब होने के लगाए आरोप

डिजिटल डेस्क, पटना। जनशक्ति जनता दल के मुखिया और पूर्व विधायक तेज प्रताप यादव ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। अभी तक उनका पता पटना में 26 एम स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास था। वे इस पते पर साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहुंचे थे। अब यह पता बीजेपी कोटे के मंत्री लखेंद्र पासवान का हो बन गया है, जब वे वहां पर पहुंचे तो उन्हें पंखे, कुर्सियां, फर्नीचर, एयर कंडीशन, बल्ब समेत कई सरकारी सामान गायब मिला।
यह भी पढ़े -शाहजहांपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का समापन, जिलाधिकारी ने कहा- नियमों के पालन से बचेंगी अनमोल जानें
बीजेपी मंत्री ने तेज प्रताप यादव पर लगाए आरोप
लखेंद्र पासवान ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बंगले को खंडहर बना दिया है। ये आरोप उन्होंने शनिवार को लगाए है, जब वे अपने सरकारी आवास पर पहुंचे थे। अब इस बंगले को लेकर विवाद शुरू होते हुए नजर आ रहा है। मंत्री ने बंगले को लेकर कहा कि उसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वहां पर रह पाना बहुत मुश्किल है। छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पूरा बंगला जर्जर हो गया है।
यह भी पढ़े -बिहार में नीट छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस सीबीआई को सौंपने पर तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने आगे कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा करने के लिए फर्नीचर और सुविधाएं मिलती है। जो सरकारी संपत्ति होती है, जिन्हें आवास खाली करते समय वैसे के वैसे छोड़ना होता है।
मामले की होगी जांच
बीजेपी मंत्री ने सवाल पूछते हुए कहा कि यदि पूर्व विधायक तेज प्रताप यादव द्वारा सभी सुविधाओं की मांग की गई थी, तो वह सामान अब कहां चले गए। यह प्रश्न तेज प्रताप यादव से किया जाना चाहिए। मंत्री ने फिलहाल इस मामले की जानकारी भवन निर्माण विभाग को दे दी है और जांच करने की बात की है। हालांकि, इस मामले में तेज प्रताप यादव की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं।
Created On :   31 Jan 2026 8:36 PM IST












