Azam Khan News: रामपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे पत्नी, बेटे और बहन, मीडिया के सावालों का जवाब देने से किया इनकार

रामपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद आजम खान से मिलने पहुंचे पत्नी, बेटे और बहन, मीडिया के सावालों का जवाब देने से किया इनकार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सपा पार्टी के पूर्व सांसद आजम खान इस समय रामपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में बंद हैं। इस बीच आजम के बड़े बेटे अदीब आजम, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बहन निखत अखलाक ने जेल जाकर मुलाकात की है। उन्होंने अपने परिवार के लोगों से करीब 1 घंटे तक बातचीत की है। इस दौरान जेल से बाहर निकलते समय आजम की पत्नी, बेटे और बहन ने पत्रकारों के किसी भी सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इस समय रामपुर जेल में हैं। गौरतलब है कि उन पर पैन कार्ड में (17 नवंबर 2025) गड़बड़ी करने के आरोपों के चलते दोनों को सात-सात साल की सजा दी गई है। इसी कारण वह रामपुर जेल में बंद हैं।

कोर्ट ने आजम खान को किस मामले में ठहराया दोषी?

कोर्ट ने उन्हें पैन कार्ड में गड़बड़ी, आपराधिक साजिश और जालसाजी से संबंधित धाराओं में उन्हें सजा दी गई है। उनके बेटे ने अलग-अलग जन्मतिथि के आधार पर अपने 2 पैन कार्ड बनाए थे।

खबर है कि चुनाव लड़ने के लिए अब्दुल्ला आजम ने दो पैन कार्ड बनवाए थे। कोर्ट ने उनके पिता आजम खान पर और बेटे पर साजिश करने का आरोप लगा कर 7-7 साल की सजा सुना दी गई है। भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश सक्सेना हनी ने मुकदमा दर्ज कराया था।

अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए किया था अनुरोध

आजम खान ने 15 दिसंबर 2025 को रामपुर जेल प्रशासन से उन्होंने अपनी भाभी के इस्लामिक अंतिम संस्कार प्रार्थना में शामिल होने की मांग की थी। आजम खान के भांजे फरहान खान ने रामपुर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को एक पत्र लिखा था। जिसमें जिसमें उन्होंने आजम खान और अब्दुल्ला आजम को मुमताज पार्क के पास स्थित कब्रिस्तान में नमाज ए-जनाजा में शामिल होने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

फारहान खान ने पत्र में लिखा हमारे मामा आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इस समय रामपुर जेल में बंद हैं। आजम खान की भाभी सलमा का निधन हो गया है। उनका यह संवैधानिक अधिकार है कि वे अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।

Created On :   31 Jan 2026 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story