सनातन धर्म पर विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे नेता, उदयनिधि के बाद AAP नेता ने किया अपमान

सनातन धर्म पर विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे नेता, उदयनिधि के बाद AAP नेता ने किया अपमान
  • सनातन धर्म पर विवादित बयानबाजी जारी
  • AAP नेता ने सनातन को खत्म करने की बात कही

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर विवाद थमा भी नहीं था इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल गौतम ने भी विवादित बयान दे दिया है। इन दिनों देश की सियासत में सनातन धर्म पर जमकर सियासत हो रही है। सनातन धर्म पर सत्तापक्ष बनाम विपक्ष होता हुआ साफ देखा जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सनातन धर्म को जाति और समाज में नफरत फैलाने वाला बता दिया है।

आप नेता ने बहुजन अघाड़ी नेता प्रकाश आंबेडकर के एक पोस्ट का जवाब देते हुए ये बात बोली है। राजेंद्र पाल ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, "ऐसी कोई भी सामाजिक व्यवस्था या धर्म जो जाति, वर्ण-व्यवस्था या धर्म के आधार पर नफरत फैलता हो या जो ऊंच -नीच व छुआछूत के व्यवहार को बढ़ाता हो या जो समता, स्वतंत्रता, बन्धुता व न्याय के सिद्धान्त के खिलाफ हो उसका खत्म हो जाना समाज व देश दोनों के लिए हितकारी है! जय भीम !"

विवाद की शुरुआत कहां से हुई?

तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार (2 सितम्बर) को राजधानी चेन्नई में एक जनसभा को संबोधित किया था। जहां पर उन्होंने सनातन धर्म पर विवादित बयान दिया था। सबसे पहले स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और मच्छर से की थी। उन्होंने कहा था, "मच्छर, डेंगू, कोरोना और मलेरिया ऐसी चीजें हैं, जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते। हमें उन्हें खत्म करना है। सनातन धर्म भी ऐसा ही है। सनातन का विरोध नहीं, बल्कि उन्मूलन करना हमारा पहला काम है।"

बीजेपी का पलटवार

भारतीय जनता पार्टी उदयनिधि के इस बयान पर काफी आक्रामक नजर आ रही है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीते दिन पलटवार करते हुए कहा था कि, न जाने कितने आए और चले गए लेकिन सनातन धर्म का कोई बाल न बाका कर सका अब एक कोई नया निकल कर सामने आया है। इसके अलावा बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने उदयनिधि के बयान का आड लेते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी आपके गठबंधन द्वारा सनातन धर्म का खुला अपमान किया गया है। आप चुप क्यों हैं? आप मंदिर सिर्फ दिखावे के लिए जाते हैं? यह पूरा ग्रुप (INDIA गठबंधन) वोट के लिए घोर अहिंदू बन सकता है।"

Created On :   5 Sep 2023 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story