Jitu Patwari Road Show: पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की गाड़ी पर हुई पत्थरबाजी, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

- कांग्रेस का रतलाम में वोट चोरी के खिलाफ रोड़ शो
- जीतू पटवारी को रतलाम में दिखाए काले झंडे
- कांग्रेस विधायक ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी मुद्दा पैर पसार रहा है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस बीते कुछ दिनों से वोट चोरी को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। इस कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रतलाम में वोट चोरी के खिलाफ रोड़ शो किया। इस दौरान उन्होंने काले झंडे दिखाए गए। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी पर पथराव भी किए गए। हालांकि, वे सुरक्षित हैं।
रोड़ शो के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। उनके मार्च के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे हुए थे।
इस वजह से पटवारी पर हुए पथराव
एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदसौर वाली घटना पर जीतू पटवारी ने धाकड़ समाज पर किसी प्रकार की टिप्पणी कर दी थी। इसी बात को लेकर उस समाज के लोग नाराज थे। रैली के दौरान उस समाज के लोगों ने पटवारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंटे दिखाए। इस भीड़ में कुछ अपवादों ने पटवारी की गाड़ी पर पथर फेंकना शुरू हो गए। इस घटना के बाद कार ड्राइवर ने गाड़ी को तेज भगाया और कुछ दूर जाते ही पटवारी गाड़ी से बाहर निकले। इसके बाद उन्होंने समाज के लोगों से माफी मांगी और कहा कि मैंने उनकी खिलाफ किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं की।
कांग्रेस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
इस घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व सीएम दिग्विजय के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह ने बीजेपी हमला किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस विधायन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ''आज रतलाम में बीजेपी के गुंडों द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के काफिले पर हमला करने का प्रयास किया गया। ऐसा हिंसक कदम बीजेपी की हल्की मानसिकता को दर्शाता है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।''
Created On :   31 Aug 2025 11:35 PM IST