Maharashtra Politics: कौन बनेगा नया डिप्टी सीएम? सुनेत्रा पवार के नाम की अटकलें तेज, शरद पवार बोले- मुझे नहीं पता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद लगाए जा रहे कयासों के बीच कुछ सवाल खड़े हो गए हैं। जैसे, अजित पवार की जगह कौन लेगा? उपमुख्यमंत्री का पद कौन संभालेगा? न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पद के लिए दिवंगत नेता की पत्नी सुनेत्रा पवार के नाम की चर्चा तेज है। शनिवार (31 जनवरी) को विधायक दल की बैठक होनी है। बहुत अधिक संभावना है कि मीटिंग में उपमुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाए। वहीं, कुछ खबरों के मुताबिक, सुनेत्रा पवार आज शाम को शपथ ले सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो महाराष्ट्र की राजनीति में पहली बार कोई महिला डिप्टी सीएम होंगी। इस मामले पर एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़े -'हर चीज की होती है मर्यादा' कर्नाटक BJP के पोस्ट पर डिप्टी सीएम ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरुपयोग के लगाए आरोप
क्या बोले शरद पवार?
यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार के सदस्य के तौर पर उन्हें सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाने के बारे में भरोसे में लिया गया था, NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, "अगर परिवार में कोई मुद्दा होता है तो परिवार एकजुट रहता है। परिवार में कोई समस्या नहीं है।"
पवार की जगह भरने की जल्दी में महायुती
महायुती चाहती है कि जल्द से जल्द अजित पवार की खाली जगह को भर दिया जाए। NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा था कि आज तीसरा दिन है, तीसरे दिन की विधि को पूरा करने के लिए हम उनको समय दे रहे हैं। हम महायुति के साथी हैं उसमें हमारे नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री थे। हमें योग्य निर्णय लेकर उस जगह को भरना है। ये बात करने के लिए हम आए थे। हम जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करना चाहते हैं। हमें एक बार परिवार से बात करनी पड़ेगी। सभी नेताओं को आघात हुआ है। हम योग्य निर्णय लेने जा रहे हैं। सुनेत्रा पवार के नाम के विरोध का सवाल ही नहीं आता। हम अभी उनसे मिलकर कुछ कहें तो अच्छा रहेगा।
कांग्रेस का निशाना
उन रिपोर्ट्स पर कि अजित पवार की मौत के बाद आज सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी CM के तौर पर शपथ लेंगी, कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जब किसी की मौत होती है, तो 12-13 दिनों तक कुछ नहीं किया जाता। वे पूरे साल कोई त्योहार या कुछ भी नहीं मनाते। लेकिन राजनीति एक ऐसी चीज है जो सभी रीति-रिवाजों और परंपराओं को नजरअंदाज करती है। उन्होंने 13 दिनों का इंतजार नहीं किया। लेकिन यहां, डिप्टी CM की शपथ के लिए तैयारियां चल रही हैं। क्या पीएम मोदी, अजित पवार पर लगाए गए 70,000 करोड़ रुपये के आरोपों के लिए माफी मांगेंगे? उन्हें हमें बताना चाहिए कि क्या आरोप अभी भी कायम हैं।
Created On :   31 Jan 2026 10:48 AM IST













