Maharashtra Politics: 'अजित पवार चाहते थे NCP का विलय', शरद पवार का बड़ा खुलासा, NDA का हिस्सा बनने पर दिया बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद से NCP के दोनों गुटों के विलय की खबरों ने सियासत गरमा कर रख दी है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, भतीजे अजित पवार और चाचा शरद पवार फिर से एक साथ आने वाले थे। सूत्रों की ओर से कहा जा रहा है कि एनसीपी के विलय की घोषणा 8 फरवरी को होने वाली थी लेकिन उससे पहले अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया। इस पूरे मुद्दे पर NCP-SCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार की भी इच्छा यही इच्छा थी। इसे जरूर पूरा होना चाहिए। उन्होंने साफ-साफ शब्दों कहा कि अजित पवार के साथ काम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और जल्द ही फैसला लिया जाना था। बस इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने NDA का हिस्सा बनने वाली खबरों पर भी रिएक्ट किया है।
यह भी पढ़े -बिहार सरकार ने 18 नेताओं की सुरक्षा में किया फेरबदल, तेजस्वी यादव की घटी तो नितिन नबीन और गिरिराज सिंह की बढ़ी
Baramati, Maharashtra: On being asked if he would consider being part of NDA if both factions of NCP merge, NCP-SCP chief Sharad Pawar says, "This is all going on on your side (media), there is nothing like that here."(Pic Source: Sharad Pawar/Facebook) pic.twitter.com/nKT5eBEnSw
— ANI (@ANI) January 31, 2026
यह भी पढ़े -शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा - तमिलनाडु में खुद के दम पर कुछ नहीं कर सकती भाजपा
NCP का होने वाला था विलय?
जब प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे द्वारा 'जल्दबाजी में लिए गए फैसलों' के बारे में पूछा गया, तो NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मुझे जो पता है, वह यह है कि हमारी पार्टी (NCP-SCP) और अजीत पवार की पार्टी (NCP) के एक साथ काम करने के लिए एक प्रक्रिया शुरू हुई थी, और इस पर जल्द ही फैसला लिया जाना था। हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना (अजीत पवार की मौत) हो गई।
एनडीए का हिस्सा बनने को लेकर क्या बोले शरद?
जब उनसे पूछा गया कि अगर NCP के दोनों गुट मिल जाते हैं, तो क्या वह NDA का हिस्सा बनने पर विचार करेंगे, तो शरद पवार ने कहा कि यह सब आपकी तरफ (मीडिया) चल रहा है, यहां ऐसा कुछ नहीं है।
Baramati, Maharashtra: On being asked if he would consider being part of NDA if both factions of NCP merge, NCP-SCP chief Sharad Pawar says, "This is all going on on your side (media), there is nothing like that here."(Pic Source: Sharad Pawar/Facebook) pic.twitter.com/nKT5eBEnSw
— ANI (@ANI) January 31, 2026
17 जनवरी को हुई थी शरद-अजित की बैठक
मालूम हो कि, चाचा-भतीजे के बीच बातचीत का दौर शुरू हो गया था। इसकी शुरुआत महाराष्ट्र निकाय चुनाव से हुई जब दोनों मिल कर चुनावी मैदान में उतरे। नगर निकाय चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन बाद 17 जनवरी 2026 को एक मीटिंग हुई, जिसमें NCP-SCP प्रमुख शरद पवार और NCP प्रमुख-उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बातचीत की थी। NCP-SCP नेताओं का दावा है कि यह NCP के दोनों गुटों के विलय पर आखिरी मीटिंग थी।
#WATCH | Baramati, Maharashtra: A meeting was held on 17th January 2026, just a day after civic body election results, where NCP-SCP chief Sharad Pawar and NCP chief-Deputy CM Ajit Pawar held discussions.NCP-SCP leaders claim this was the final meeting on the merger of the two… pic.twitter.com/Nz0DnuHJCF— ANI (@ANI) January 31, 2026
Created On :   31 Jan 2026 11:44 AM IST













