फतेहपुर बवाल: UP के फतेहपुर में मकबरे को लेकर बढ़ा विवाद, मायावती ने योगी सरकार से की सख्त रुख अपनाने की अपील

UP के फतेहपुर में मकबरे को लेकर बढ़ा विवाद, मायावती ने योगी सरकार से की सख्त रुख अपनाने की अपील
  • फतेहपुर में मकबरे को लेकर बढ़ा विवाद
  • मायावती ने यूपी सरकार से की अपील
  • मामले में कड़ा एक्शन लिया जाए- बसपा सुप्रीमो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और उत्त प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने फतेहपुर जिले के विवाद पर बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार (12 अगस्त) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए विवाद रोकने की अपील की है। साथ ही साथ योगी सरकार से मामले में कड़ा कदम उठाने के लिए भी कहा। दरअसल फतेहपुर में मकबरे के तोड़े जाने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। सोमवार को हिंदू समुदाय के लोगों ने मकबरे पर भगवा रंग का झंडा लहराया। यह देख कर मुस्लिम समाज ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

मायावती की अपील

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मजार और मंदिर को लेकर चल रहे विवाद/विवाद में सरकार को किसी भी समुदाय को ऐसा कोई कदम उठाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए जिससे वहां सांप्रदायिक तनाव पैदा हो या आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगड़े। सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाए।

मकबरे को क्यों तोड़ा गया?

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर के अबूनगर इलाके के मकबरे को मंदिर बताते हुए तोड़ दिया गया। यही वजह है कि इलाके में तनाव बना हुआ है। आबू नगर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर फतेहपुर के एसपी अनूप कुमार सिंह ने सोमवार को बताया था कि यहां सभी को स्थिति समझा दी गई है और सभी अपने-अपने घर चले गए हैं। मौके पर स्थिति सामान्य है। कुछ लोग यहां आए थे और उन सभी से बातचीत की गई है। दोनों पक्षों के लोग इलाका छोड़ चुके हैं। करीब 10 थानों की फोर्स यहां तैनात है। यहां स्थिति ठीक है।"

Created On :   12 Aug 2025 9:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story