- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Election tour of Mukul Wasnik, will visit the constituencies and seek votes for the party candidate
मध्य प्रदेश उप-चुनाव : मुकुल वासनिक का चुनावी दौरा, निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी उम्मीदवार के लिए मांगेगे वोट

हाईलाइट
- मुकुल वासनिक का चुनावी दौरा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उप-चुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्टीय महासचिव मुकुल वासनिक भी आ रहे है। वे 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच तमाम निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा कर पार्टी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेगे।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि है कि आल इँडिया कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक 23 से 26 अक्टूबर तक जोबट, खरगोन, खंडवा, पृथ्वीपुर, पन्ना और सतना जिले का दौरा करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार वासनिक 23 अक्टूबर को दिल्ली से प्रस्थान कर एयरवेज द्वारा इंदौर पहुंचेंगे। उसके बाद इंदौर से जोबट जाएंगे और वहां विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाम को खरगोन पहुंचेंगे। वासनिक अगले दिन 24 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा में शामिल होंगे। 25 अक्टूबर को पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेगे। 26 अक्टूबर को रैगांव जिला सतना पहुंचेंगे और रैगांव विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
(आईएएनएस)
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।