PM Modi Varanasi Visit: काशी पहुंचे पीएम मोदी, 2183 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, लोगों को किया संबोधित, कहा- 'भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा'

काशी पहुंचे पीएम मोदी, 2183 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, लोगों को किया संबोधित, कहा- भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा
  • पीएम मोदी ने वाराणसी में किया नई परियोजनाओं का शिलान्यास
  • पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित
  • ऑपरेशन सिंदूर से लेकर स्वदेशी सामानों पर दिया जोर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी शनिवार की सुबह वाराणसी में स्थित सेवापुरी के गांव बनौली में 2183 करोड़ रुपए की 52 वकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। साथ ही पीएम मोदी ने काशी से दूसरी बार 9.70 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भेजी है। साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि, पहले की सरकारों ने किसानों के नाम पर एक घोषणा का पूरा होना भी मुश्किल होता था लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है। साथ ही पीएम मोदी ने स्वदेशी सामानों के इस्तेमाल पर जोर डाला है।

पीएम मोदी ने लोगों को किया संबोधित

पीएम मोदी ने कहा है कि, 'आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं, जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या कर दी गई। मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवारों को ये दुख सहने की हिम्मत दें। मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था वह भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।'

किसानों के खाते में भेजे गए रुपए

पीएम मोदी ने आगे बताया कि, 'ऑपरेशन सिंदूर जवानों के पराक्रम का वह पल और आज किसानों को प्रणाम करने का अवसर। आज यहां एक विराट किसान उत्सव का आयोजन हो रहा है। देश के 10 करोड़ किसान भाई-बहनों के खातों में 21 हजार करोड़ रुपये PM किसान सम्मान निधि के रूप में भेजे गए हैं और जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है।' साथ ही पीएम मोदी ने कहा है कि, 'हमारी सरकार निरंतर किसानों की खुशहाली के लिए काम कर रही है। पहले की सरकारों में किसानों के नाम पर हुई एक घोषणा भी पूरी होना मुश्किल होता था लेकिन भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। आज PM किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन चुकी है।'

यह भी पढ़े -पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होगी आज, 9.7 करोड़ किसानों को मिलेगी 'सम्मान निधि'

'भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा'- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा, "शिव का एक रूप कल्याण है तो दूसरा रौद्र रूप है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने भारत का यही रूप देखा है। भारत पर जो वार करेगा वह पाताल में भी नहीं बचेगा लेकिन दुर्भाग्य से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हमारे देश में कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। कांग्रेस पार्टी और उनके चेले, दोस्त इस बात को पचा नहीं पा रहे कि भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।"

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'पाकिस्तान का ये दुख कांग्रेस, सपा से सहन नहीं हो रहा है। उधर आतंक का आका रोता है, इधर कांग्रेस, सपा वाले आतंकियों की हालत को देखकर रोते हैं। कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। क्या सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है? वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है, सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा? यह वही लोग हैं जो उत्तर प्रदेश में जब सत्ता में थे तो आतंकियों को क्लीन चीट देते थे। इन्हें आतंकियों के मारे जाने, ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भी परेशानी होती है।'

Created On :   2 Aug 2025 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story