बिहार विधानसभा चुनाव 2025: आरजेडी के 29वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव की ताजपोशी, 13वीं बार बनें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

आरजेडी के 29वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव की ताजपोशी, 13वीं बार बनें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
  • लालू प्रसाद यादव ने अपने सहयोगियों के साथ बनाई थी पार्टी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। उससे पहले आरजेडी के 29वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव की फिर से ताजपोशी हो गई। उन्हें पार्टी के 13वें राष्ट्रीय अध्यक्ष का सर्टिफिकेट भी मिला है। शनिवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के बापू सभागार में हुई। पार्टी के दिग्गजों ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। इसके बाद लालू यादव और राबड़ी ने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। आज के बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने की।

आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "आप लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है और हम आपके विश्वास को झुकने नहीं देंगे।... मैं राबड़ी देवी को मेरा, हमारे परिवार और पार्टी का ख्याल रखने के लिए धन्यवाद देता हूं।

तेजस्वी यादव ने आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह में कहा, "सबसे ज्यादा पलायन बिहार से ही क्यों होता है? यहां IT सेक्टर क्यों नहीं है?.. आपने(NDA) महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी हटाने की कोई सलाह नहीं दी है। ऐसा कोई दिन नहीं है, जब यहां हत्या, बलात्कार, डकैती या रंगदारी नहीं हुई हो, ऐसे लोगों ने बिहार और देश को बर्बाद करने का काम किया है।

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की नेता राबड़ी देवी ने पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में कहा बिहार में बेरोज़गारी कोई नई बात नहीं है, सरकार ने पिछले 20 सालों में कुछ नहीं किया। हमने बिहार को कारखाने दिए, लेकिन इन (NDA) लोगों ने कुछ नहीं किया। अगर उन्होंने विकास के लिए काम किया होता, तो वे अब क्यों घूम रहे हैं? अगर उन्होंने काम किया होता, तो उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं पड़ती।

आपको बता दें लालू प्रसाद यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 5 जुलाई 1997 को राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया। पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक लालू ही आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। लालू प्रसाद ने 23 जून को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। उनके खिलाफ किसी अन्य नेता ने नॉमिनेशन नहीं किया। इसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने लालू को पार्टी का निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया था।

Created On :   5 July 2025 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story