विधानसभा चुनाव 2023: एमपी चुनाव में दिखा दम, युवाओं से ज्यादा उत्साहित नजर आए बुजुर्ग, देखिए दिलचस्प तस्वीरें

एमपी चुनाव में दिखा दम, युवाओं से ज्यादा उत्साहित नजर आए बुजुर्ग, देखिए दिलचस्प तस्वीरें
  • एमपी में चुनाव जारी
  • 3 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर वोटर्स बढ़चढ़ कर मतदान कर रहे हैं ताकि अपने मन पसंदीदा प्रत्याशियों को चुन सके। साथ ही मतदताओं का कहना है कि विकास के नाम पर वोटिंग की जा रही है ताकि जनता की समस्याओं का निवारण हो सके। इस विधानसभा सीट में कुछ ऐसी भी तस्वीरें सामने आई हैं जो हर वर्ग के लोगों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही हैं। 80 से 90 साल के बुर्जुगों ने बढ़ चढ़ कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया है जो काफी उत्साह करने वाला है। तो आइए कुछ ऐसी ही तस्वीरों को देखते हैं जो युवाओं में उत्साह भर सकती हैं।

बुजुर्ग विकलांग महिला मुन्निबाई ने किया मतदान

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया। रीवा शहर स्थित ज्योति स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में बुजुर्ग विकलांग महिला मुन्निबाई ने मतदान किया।

दादा-नातिन ने साथ में किया मतदान

81 के दादा 18 की नातिन आस्था ने एक साथ मतदान किया। कटनी जिले में 11 बजे तक 20.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

मैहर एसपी ने की बुजुर्ग की मदद

बुजुर्ग को मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में सहयोग करते हुए मैहर के एसपी खेमराज बागरी को देखा गया।

78 वर्षीय रमेश जगवानी मतदान करने पहुंचे

शहडोल के वार्ड नम्बर 8 में रहने वाले 78 वर्षीय रमेश जगवानी अस्मर्थता के बाद भी मतदान करने पहुंचे।

टीकमगढ़ में मतदान का गजब उत्साह

टीकमगढ़ में मतदान का गजब उत्साह देखा जा रहा है। बुर्जुग महिला ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Created On :   17 Nov 2023 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story