TMC में कोल्ड वॉर!: कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना, कहा - वो समय की बर्बादी हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के दोनों सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच कोल्ड वॉर छिड़ा हुआ है। इस सिलसिले में शनिवार को एक बार फिर से कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने महुआ मोइत्रा को बेहद घटिया स्तर और समय की बर्बादी करने वाला नेता बताया है। माना जा रहा है इस हमले के बाद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच जुबानी जंग और भी ज्यादा बढ़ सकती है। दरअसल, उन्होंने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया है कि उनकी वजह से वे कई पार्टी सहयोगियों की नजरों में बुरे व्यक्ति बन गए हैं। इसके बाद वे लोग उन्हें समय या ध्यान देने लायक नहीं समझते हैं।
कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर साधा निशाना
कल्याण बनर्जी ने कहा, 'वह (महुआ मोइत्रा) मेरे विषय की नहीं हैं। वह बेहद घटिया स्तर की हैं। उनके बारे में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं। उनकी वजह से मैं कई लोगों के लिए बुरा बन गया। यह समय और ऊर्जा की बर्बादी थी। उन्हें ध्यान देना मेरी गलती थी।'
इसके अलावा कल्याण बनर्जी ने एक जूनियर वकील का धन्यवाद किया है कि जिसने उन्हें मौजूदा विवाद पर उन्हें संदेश भेजा था। उन्होंने कहा, "मेरे एक जूनियर वकील भाई हैं। उन्होंने मुझे मैसेज किया। उससे मुझे प्रेरणा मिली और एहसास हुआ कि महुआ मोइत्रा अब मेरे लिए कोई विषय नहीं हैं। अब मुझे बहुत काम करना है।"
फिलहाल, कल्याण बनर्जी के इन आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। टीएमसी सूत्रों की मानें तो, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा में कई बार तनातनी हो चुकी है। जिसके चलते पा र्टी आलाकमान को असहजता का सामना करना पड़ा है। दोनों सांसदों ने एक दूसरे पर बदसलूकी और सभ्य संवाद के मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है।
ममता बनर्जी के खिलाफ बयानबाजी पर माफी मांगी
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, कल्याण बनर्जी ने टीएमसी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की गई बयानबाजी पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "मैंने दीदी के खिलाफ भी बोला है। मुझे लगता है कि यह नहीं कहना ही बेहतर होता।" वहीं, रक्षाबंधन के अवसर पर सीएम ममता से बातचीत के सवाल पर कल्याण बनर्जी ने कहा, 'दीदी ने मुझे आशीर्वाद दिया। एक बार नहीं, बल्कि तीन बार।'
बता दें, कल्याण बनर्जी ने 4 जुलाई को लोकसभा में तृणमूल के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा सौंप दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सांसदों के बीच समन्वय की कमी के लिए उन्हें अनुचित रूप से दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि कुछ सांसद तो शायद ही संसद आते हों। भावुक अंदाज में उन्होंने कहा था कि एक साथी सांसद (संकेत महुआ मोइत्रा की ओर) द्वारा उनके ऊपर किए गए 'अपमान' पर पार्टी की चुप्पी से वह बेहद आहत हुए हैं।
दरअसल, ममता बनर्जी की अध्यक्षता में इस्तीफा देने का फैसला हुई पार्टी सांसदों की वर्चुअल बैठक के कुछ घंटों बाद आया, जिसमें उन्होंने पार्टी के संसदीय विंग में कमजोर समन्वय पर नाराजगी जताई थी। हालांकि, कल्याण बनर्जी का कहना है कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया, लेकिन करीबी सूत्रों का कहना है कि महुआ मोइत्रा और क्रिकेटर से नेता बने सांसद कीर्ति आजाद के साथ महीनों चले तनाव के बाद वे खुद को बलि का बकरा समझ रहे थे।
Created On :   10 Aug 2025 10:13 PM IST