Recipe: ये एक रेसिपी क्रिसमस-न्यू ईयर सेलिब्रेशन में लगा देगी चार चांद, जरूर करें ट्राई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिसमस और न्यू ईयर आने में अब कुछ ही समय रह गया है। त्योहार को यादगार बनाने के लिए लोगों की तैयारी भी जोरों पर होगी। आपकी इसी खुशी में चार चांद लगाने के हम एक शानदारी मिठाई की रेसिपी लेकर आए हैं। ये बेहद क्रीमी होने के साथ एकदम स्वादिष्ट है। इस डिश का नाम पुडिंग है। हो सकता है कि आपने इसे कभी बनाया हो लेकिन ये रेसिपी फेस्टिवल स्पेशल है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने में किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
यह भी पढ़े -क्रिसमस पार्टी को बनाना है और ज्यादा शानदार, तो गार्लिक ब्रेड की इस खास रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर आ जाएगा मजा!
पुडिंग बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
Milk(दूध) - 2 Cup
Sugar(चीनी) - 6 Tbsp
Milk(दूध) - 1/2 Cup
Cornflour (कॉर्नफ्लोर) - 3 Tbsp
White Bread(ब्रेड) -
Rose Sharbat(थोड़ा गुलाब शरबत)
यह भी पढ़े -न्यू ईयर पार्टी में कुछ हटकर खाने का मन है, तो इस खास बिस्कॉफ चीजकेक की रेसिपी पर डालें नजर, खाकर सभी करेंगे तारीफ
गार्निशिंग के लिए जरूरी सामग्री
Desiccated Coconut (नारियल बुरादा)
Rose Sharbat(गुलाब शरबत) - Some
Cream(क्रीम) - 1 Cup
Pistachios(पिस्ते)
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   23 Dec 2025 10:22 AM IST












