IND vs NZ 2nd ODI Highlights: कुलदीप यादव की गेंदबाजी से डूबी टीम इंडिया की नैया! न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

कुलदीप यादव की गेंदबाजी से डूबी टीम इंडिया की नैया! न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
राजकोट में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजकोट में बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया। न्यूजीलैंड से बैटिंग करने उतरे डेरिल मिचेल के शतकीय पारी से टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा। सबसे पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 284 रन बनाए। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 48वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया

इस मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। मैच के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अच्छी खासी शुरुआत की। लेकिन, वह बड़ी पारी खेलना में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं, कैप्टन शुभमन गिल ने 56 रन बनाए। जबकि, श्रेयस अय्यर का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। हालांकि, केएल राहुल के नाबाद 112 रनों के दम पर टीम इंडिया 284 रन का टारगेट देने में कामयाब रही। बता दें, यह स्कोर केएल राहुल के वनडे करियर का 8वां शतक रहा।

वहीं, 50 के स्कोर तक आने से पहले न्यूजीलैंड टीम के 2 विकेट चटक चुके थे। उस दौरान टीम इंडिया को लगातार कीवी टीम पर दबाव बनाते हुए विकेट चटकाने की आवश्यकता थी। लेकिन दबाव भारी स्थिति में डेरिल मिचेल और विल यंग ने 162 रनों की पार्टनरशिप कर डाली। इसी पार्टनरशिप ने मैच में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया। विल यंग 87 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन डेरिल मिचेल ने दूसरा छोर संभाले रखा। उन्होंने 117 गेंद में 131 रन बनाए, इस पारी में उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले।

कुलदीप यादव की गेंदबाजी पड़ी महंगी

वहीं, न्यूजीलैंड से टीम इंडिया के हारने के पीछे कुलदीप यादव की खराब गेंदबाजी भी मानी जा रही है। हालांकि, न्यूजीलैंड का एक विकेट चटकाते हुए 10 ओवरों में 82 रन लुटा दिए। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा एक-एक विकेट ले पाए। दोनों टीमें अब वनडे सीरीज में एक-एक की बराबरी पर हैं और सीरीज विजेता का फैसला 18 जनवरी को इंदौर में होगा।

Created On :   14 Jan 2026 11:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story