ICC ODI Ranking: विराट कोहली बने वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, रोहित शर्मा ICC रैंकिंग में तीसरे नंबर पर फिसले, टॉप-10 में 4 भारतीय बैटर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईसीसी ने वनडे फर्मेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। जिसमें दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 5 साल बाद ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में कोहली ने रोहित को पीछे छोड़ दिया है अब रोहित तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं। दिलचस्प बात यह है कि कोहली और मिचेल के बीच बस एक रैटिंग अंक का फासला है। कोहली 785 अंक के साथ नंबर वन पर हैं वहीं, मिचेल के 784 अंक हैं।
2021 के बाद अब बने नंबरवन
विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रन की पारी खेली थी, इसका उन्हें फायदा मिला है। उनके अब 785 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। विराट अप्रैल 2021 के बाद पहली बार और ओवरऑल अपने करियर में 11वीं बार नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने हैं। पिछले हफ्ते वे नंबर-2 पर थे। इससे पहले रोहित शर्मा टॉप पर थे, लेकिन अब नीचे आ गए हैं।
यह भी पढ़े -भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे दोनों टीमों में एक-एक बदलाव, कीवी खिलाड़ी का डेब्यू
𝗡𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿 𝗢𝗡𝗘 👑
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
Congratulations to Virat Kohli - the Number One Batter in ICC Men's ODI Rankings 👏👏#TeamIndia | @imVkohli pic.twitter.com/yTWjSQlNb7
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए थे 28000 रन
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन भी पूरे कर लिए थे। यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर आदित्य अशोक की गेंद पर जोरदार शॉट लगाकर हासिल की थी। इसके साथ ही कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। खास बात यह रही कि कोहली ने यह कारनामा सिर्फ 624 पारियों में कर दिखाया, जिससे वे इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।
यह भी पढ़े -'हम अपनी कोशिश के बारे में कुछ भी बुरा नहीं कह सकते,' गुजरात जायंट्स के कोच क्लिंगर ने एमआई के खिलाफ छूटे कैचों पर कहा
केएल राहुल एक स्थान ऊपर आए
वनडे रैंकिंग में अन्य भारतीयों की बात करें तो कप्तान शुभमन गिल पांचवें और श्रेयस अय्यर 10वें स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 11वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज पांच स्थान की छलांग लगाकर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Created On :   14 Jan 2026 3:23 PM IST












