Mary Kom Affair: शादीशुदा होते हुए चल रहा था मैरी कॉम का अफेयर, एक्स-हसबैंड का बड़ा दावा कहा- उसका जूनियर बॉक्सर से अफेयर था

शादीशुदा होते हुए चल रहा था मैरी कॉम का अफेयर, एक्स-हसबैंड का बड़ा दावा कहा- उसका जूनियर बॉक्सर से अफेयर था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को लेकर एक हैरान करने वाली सामने आ रही है। मैरी कॉम पर शादी के बाद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगे हैं। भारत की ओलंपिक पदक विजेता और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम पर उनके एक्स पति करुंग ओंखोलेर ने लगाए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी IANS से कहा- 'मैं एक TV शो में कही गई बातों पर बोलूंगा। सबसे पहले 2013 में उसका एक जूनियर बॉक्सर के साथ अफेयर था। इसे लेकर हमारे परिवारों में झगड़ा हुआ, फिर समझौता हो गया।

करुंग ओंखोलेर ने कही ये बात

करुंग ओंखोलेर ने आगे कहा- '2017 से वह मैरी कॉम बॉक्सिंग एकेडमी में काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थीं। उनके व्हाट्सएप मैसेज मेरे पास सबूत के तौर पर हैं। मेरे पास उस व्यक्ति का नाम भी है। मैं अब तक चुप रहा।' पिछले साल मैरी कॉम ने ऑनलर से तलाक के कंफर्म किया था। मैरी कॉम ने 30 अप्रैल 2025 को X पोस्ट पर किसी रिश्ते में होने की बात को खारिज किया था। उन्होंने आगे कहा-मैरी किसी और के साथ रहना चाहती थीं। इसी वजह से रिश्ते में दरार आई। अब हमारा तलाक हो चुका है। अगर वह दूसरी शादी करना चाहती हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन मुझ पर झूठे आरोप न लगाएं। अगर आरोप लगाने हैं तो सबूत सामने लाएं।

मैरी कॉम ने ऑनलर पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे

इस हफ्ते मैरी कॉम ने एक TV शो में खुलासा किया कि उन्होंने 2023 में अलग होने का फैसला इसलिए लिया था। क्योंकि, ऑनलर ने उनके बॉक्सिंग करियर से कमाई गई रकम में धोखाधड़ी की। मैरी का आरोप है कि ऑनलर ने उनकी जानकारी के बिना उनके नाम पर लोन लिया, संपत्ति गिरवी रखी और कुछ एसेट्स अपने नाम ट्रांसफर कर लिए थे। उन्हें चोट लगने के बाद सच्चाई पता चली। इन आरोपों पर ऑनलर ने कहा- 'उसका (मैरी कॉम) कहना है कि मैंने 5 करोड़ रुपए चुराए हैं। मेरा अकाउंट चेक कर लीजिए। 18 साल हम साथ रहे। आज मैं दिल्ली में किराए के मकान में रह रहा हूं। वह एक सेलेब्रिटी हैं, जो कहेंगी, कुछ लोग मानेंगे, कुछ नहीं।'

Created On :   14 Jan 2026 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story