हेजार्ड जिस तरह के खिलाड़ी चेल्सी में थे, वैसे नही रहे : कापेलो
- हेजार्ड जिस तरह के खिलाड़ी चेल्सी में थे
- वैसे नही रहे : कापेलो
डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड के पूर्व मैनेजर फाबियो कापेलो को लगता है कि ईडन हेजार्ड स्पेनिश लीग के संघर्ष को संभाल नहीं पाए और इसी कारण वह ला लीगा में अपने पहले सीजन में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते हैं। हेजार्ड सीजन की शुरुआत से पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के क्लब चेल्सी से रियल मेड्रिड में आए थे। स्पेनिश क्लब के प्रबंधन को लगा था कि वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कमी पूरी करेंगे।
हेजार्ड हालांकि उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और चोटों से परेशान रहे। वह क्लब के लिए सिर्फ 21 मैच ही खेल पाए। स्पेनिश अखबार मार्का ने कापेलो के हवाले से लिखा, वह उस तरह के खिलाड़ी नहीं रहे जैसे चेल्सी में थे। वह तालमेल नहीं बिठा पाए। मैं उन्हें हमेशा महान खिलाड़ी के तौर पर देख रहा था लेकिन रियल मेड्रिड का दबाव उन पर हावी हो गया और हेजार्ड इस दबाव में दब गए। यह साफ है कि अगले सीजन वह बेहतर होंगे। हेजार्ड द्वारा अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद भी रियल मेड्रिड इस बार स्पेनिश लीग का खिताब जीतने में सफल रही है।
Created On :   26 July 2020 5:00 PM IST