La Liga: एमबाप्पे के हैट्रिक के बावजूद मैड्रिड को झेलनी पड़ी हार, El Clasico में बार्सिलोना ने 4-3 से दर्ज की रोमांचक जीत

एमबाप्पे के हैट्रिक के बावजूद मैड्रिड को झेलनी पड़ी हार, El Clasico में बार्सिलोना ने 4-3 से दर्ज की रोमांचक जीत
  • El Clasico में बार्सिलोना ने 4-3 से दर्ज की रोमांचक जीत
  • कलियन एमबाप्पे ने मैड्रिड के लिए किए थे तीन गोल
  • जीत के साथ बार्सिलोना टेबल के टॉप पर पहुंच गई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ला लिगा फाइनल में रविवार 11 मई को खेले गए 'एल क्लासिको' मैच में एफसी बार्सिलोना ने अपने सबसे बडे़ प्रतिद्वंदी रियाल मैड्रिड पर शानदार जीत हासिल की। एस्टाडी ओलंपिक लुस कंपनीस में खेले गए 'एल क्लासिको' मैच में बार्सिलोना ने मेहमान टीम पर 4-3 से रोमांचक जीत हासिल की। इसी के साथ मेजबान बार्सिलोना ने दूसरे स्थान पर मौजूद रियल मैड्रिड पर 7 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है।

रविवार को खेले गए मैच में रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी कलियन एमबाप्पे के शुरुआती दो गोल की वजह से मेजबान टीम पहले तो पीछे चल रही थी। लेकिन इसके बाद एरिक, गार्सिया और लेमिन यामल ने दो गोल दाग मेजबान टीम की शानदार वापसी कराई। इस दौरान एमबाप्पे ने पहला गोल 5वें मिनट पर ही दाग दिया था। वहीं, उनकी तरफ से दूसरा गोल 14वें मिनट पर आया था।

इसके जवाब में एरिक ने 19वें तो यामल ने 32वें मिनट पर गोल दाग टीम को बराबरी पर खड़ा कर दिया था। वहीं, इसके कुछ ही पल बाद राफिन्हा ने 34वें मिनट पर एक गोल दाग टीम को 3-2 की बढ़त दिलाई। बार्सिलोना के लिए चौथा गोल भी राफिन्हा ने ही 45वें मिनट पर किया था। इसके बाद एमबाप्पे ने 70वें मिनट पर अपना तीसरा गोल कर टीम की उम्मीदों को जिंदा तो जरूर किया था। लेकिन इसके बाद रियाल मैड्रिड को एक भी गोल का फायदा नहीं मिला। एमबाप्पे के हैट्रिक के बावजूद रियाल मैड्रिड को बार्सिलोना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

Created On :   12 May 2025 12:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story