Indore House Accident: इंदौर में भरभराकर गिरी 3 मंजिला इमारत, हादसे में 10 लोग बुरी तरह हुए घायल, मौके पर रेस्क्यू टीम और जेसीबी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आज सोमवार की रात करीब 9.15 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया है। शहर के रानीपुरा इलाके में 3 मंजिला इमारत भरभराक गिर गई। इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मकान के मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं। इनमें से किसी के पास मोबाइल है, उसपर बात की है और उनके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली गई।
भारी संख्या में भीड़ हुई जमा
फिलहाल मौके पर दो जेसीबी मशीने पहुंच गई, उनके सहारे मलबे को हटाया जा रहा है। घटनास्थल पर पुलिस और नगर निगर प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं, जहां पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और भाजपा विधायक गोलू शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद है। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है।
इस घटना के बाद बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दी है। इस वजह से यहां पर काफी अंधेरा हो गया है। बताया जा रहा है कि इन तारों को रेस्क्यू टीम ने काटा है, ताकि राहत और बचाव कार्या तेजी से किया जा सके।
करीब 15 साल पुराना मकान
सूचना के अनुसार, जो बिल्डिंग गिरी है, उसमें 4 परिवार के कुल 15 लोग निवास करते हैं। इस मकान के मालिक सम्मू बाबा है, जो करीब 10-15 साल पुरानी बताई जा रही है। आगे यह भी सूचना मिली है कि बारिश की वजह से बिल्डिंग में दरारें आ गई थी। इस घटना के समय ज्यादातर निवासी किसी कारण से बाहर गए हुए थे। इसके चलते कोई बड़ी अनहोनी नहीं हो सकी।
वहीं, इस मामले में इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने जानकारी दी है कि 10 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। करीब 3 लोगों को और फंसे होने की आशंका है। उन्हें बचाने के लिए हमारी टीम मौके पर मौजूद है।
Created On :   23 Sept 2025 12:04 AM IST