Chhattisgarh News: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुण्डरदेही में ’नव कौशल पथ-नई राह नया हुनर’ थीम पर किया गया प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

- रोजगारोन्मुखी, अप्रेंटिसशिप एक्ट, ई रोजगार एवं स्टेट मेगा जाॅब फेयर 2025 के संबंध में दी गई जानकारी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। जिले के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुण्डरदेही में ’नव कौशल पथ-नई राह नया हुनर’ थीम पर 18 एवं 19 अगस्त को 02 दिवसीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुण्डरदेही के प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस संस्था में सत्र 2025-26 में नव प्रवेशितों का तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। इसके पश्चात् दीप प्रज्ज्वलन कर राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रशिक्षण अधीक्षक व्ही. एल ठाकुर तथा अध्यक्षता शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुण्डरदेही के प्राचार्य एस.डी. खिलारी ने की। कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधिकारी जितेन्द्र कुमार द्वारा राज्य में संचालित संस्थाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही एपे्रटिंसशीप एक्ट एवं एनएपीएस की जानकारी प्रशिक्षण अधिकारी शेखर साहू द्वारा प्रदान की गई। इसी तरह परीक्षा एवं कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के संबंध में जानकारी प्रशि अधिकारी सुशील कुमार दुबे एवं पुरन लाल ठाकुर द्वारा गई। इसी तरह आई.टी.आई उत्तीर्ण होने के उपरांत डिप्लोमा पाठ्यक्रम में लेटरल एंट्री आशीष कुमार साहू एवं राज्य की संस्थाओं में संचालित योजनाओं तथा ईरोजगार, सीजी करियर आदि के संबंध में प्रशिक्षण अधिकारी मोहित कुमार साहू द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस विशिष्ट अतिथि उद्यमी नीलकमल साहू, मनीष साहू एवं गैंद लाल साहू द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम मे भूतपूर्व प्रशिणार्थियों के द्वारा भी नव प्रवेशित प्रशिणार्थियों को अपने अनुभव एवं मागदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी मोहित कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार, पुरन लाल ठाकुर, आशीष कुमार साहू तथा शेखर साहू सुशील कुमार दुबे, कौशल कुमार धनकर, कुलदीप टंडन उपस्थित थे।
Created On :   22 Aug 2025 6:50 PM IST