Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने की सौजन्य मुलाकात

डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने जुएल ओराम का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट किया।
 यह भी पढ़े -कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी नेता के हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , अरेस्ट करने के दौरान आरोपी और पुलिस के बीच गोलीबारी, दोनों आरोपी घायल
यह भी पढ़े -कटनी जिले के कैमोर में बीजेपी नेता के हत्या मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , अरेस्ट करने के दौरान आरोपी और पुलिस के बीच गोलीबारी, दोनों आरोपी घायल
मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम से छत्तीसगढ़ में जनजातियों के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने ओराम को राज्य में आदिवासी समुदाय के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार सहित समग्र विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने ओराम को बताया कि छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति बहुत समृद्ध है, जिसके संरक्षण और संवर्धन की दिशा में सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री ओराम ने राज्य में आदिवासी उत्थान की दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
 यह भी पढ़े -विधायक के रूप में तेज प्रताप की हसनपुर क्षेत्र में निष्क्रिय सक्रियता ने आरजेडी को किया निराश, कड़े मुकाबले की उम्मीद
यह भी पढ़े -विधायक के रूप में तेज प्रताप की हसनपुर क्षेत्र में निष्क्रिय सक्रियता ने आरजेडी को किया निराश, कड़े मुकाबले की उम्मीद
इस अवसर पर आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव और पुरंदर मिश्रा उपस्थित थे।
Created On :   31 Oct 2025 6:50 PM IST













