छत्तीसगढ़: अनिवार्य सेवा के अन्तर्गत आने वाले मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु पोस्टल वोटिंग सेन्टर स्थापित

अनिवार्य सेवा के अन्तर्गत आने वाले मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से मतदान करने हेतु पोस्टल वोटिंग सेन्टर स्थापित
  • 30 अप्रैल से 2 मई तक निर्धारित समय में कर सकेंगे मतदान
  • मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केंद्र बनाए गए हैं।
  • 30 अप्रैल से 2 मई 2024 तक प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान कर सकेंगे।

डिजिटल डेस्क,बलरामपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अनुपस्थित श्रेणी अनिवार्य सेवा के मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए सुविधा केंद्र बनाए गए हैं।

इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01-सरगुजा अंतर्गत तृतीय चरण के मतदान के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के संबंधित मतदाताओं के लिए मतदान करने हेतु पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीव्हीसी) की स्थापना की गई है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में पोस्टल वोटिंग सेंटर अनिवार्य सेवा के मतदाताओं हेतु विधानसभा 06-प्रतापपुर के लिए संयुक्त जिला कार्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 03 तथा 07-रामानुजगंज एवं 08-सामरी के लिए कक्ष क्रमांक 01 को पोस्टल वोटिंग सेंटर बनाया गया है, जिसमें अनिवार्य सेवा के मतदाता30 अप्रैल से 2 मई 2024 तक प्रातः 09 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान कर सकेंगे।

Created On :   26 April 2024 12:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story