मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव विदिशा जिले के कुरवाई में करेंगे 258 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव विदिशा जिले के कुरवाई में करेंगे 258 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 सितंबर को विदिशा जिले के कुरवाई में 258.10 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे।

साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ वितरण, प्रबुद्धजनों और आमजनों से संवाद कर कार्यक्रम स्थल पर लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव विदिशा, कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद और गंजबासौदा विधानसभा के लिए 92.70 करोड़ रूपये की लागत के 46 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 165.40 करोड़ रूपये की लागत के 34 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

Created On :   27 Sept 2025 2:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story