- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन ने...
No Helmet No Petrol: मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला, 1 अगस्त से बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

- कलेक्टर ने पंप संचालकों को जारी किए सख्त निर्देश
- शहर भर में चलाया जाएगा जागरूक अभियान
- सड़क दुर्घटनाओं के लेकर मींटिग में विस्तार से हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब 1 अगस्त 2025 से इंदौर और भोपाल शहर के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहने टू व्हीलर वाहन के चालक को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके लिए शहर के पंप संचालकों को सख्त निर्देश कलेक्टर ने जारी किए हैं। प्रशासन मान कर चल रही है कि इस फैसले की वजह से सड़क हादसों में कमी हो सकती है। साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों के लिए भी जागरूक किया जा सकेगा।
इस मीटिंग में लिया फैसला
ये फैसला सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और सेवानिवृत्व न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया है। इस मीटिंग में इंदौर की मौजूदा यातायात व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं के लेकर विस्तार से बातचीत हुई, जिसके बाद जिला प्रशासन ने ये सख्त कदम उठाने की घोषणा की है।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह कहा कि यह आदेश टू व्हीलर वाहन चालकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है, जिसे 1 अगस्त से कड़े नियमों के साथ लागू किया जाएगा। इसकों लागू करने से पहले 31 जुलाई को शहर भर में जागरूक अभियान चलाया जाएगा, ताकि समय रहते लोगों को जानकारी मिल सके। साथ ही कहा कि नियमों का पालन करें।
नियम का नहीं होगा पालन तो पंप संचालकों पर होगी कार्रवाई
प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश जारी किया है कि कोई दोपहिया चालक बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आए तो उन्हें नहीं दिया जाए। अगर कोई पेट्रोल पंप मालिक इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस नियम की वजह से शहर में हेलमेट पहनने की लोगों में आदत बन जाएगी और सड़क हादसे भी कम होंगे।
Created On :   30 July 2025 11:23 PM IST