MP News: प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहते मेहरा ने 274 सीएम राइस स्कूलों में बेटे की कंपनी के बिजली आइटम लगाने के आदेशों पर खुद किया साइन

प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहते मेहरा ने 274 सीएम राइस स्कूलों में बेटे की कंपनी के बिजली आइटम लगाने के आदेशों पर खुद किया साइन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के रिटायर्ड भ्रष्ट इंजीनियर इन चीफ गोविंद प्रसाद मेहरा (जीपी मेहरा) के यहां लोकायुक्त के छापे में अरबों रुपए की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ। जांच के दौरान कई तथ्य सामने आ रहे हैं। मेहरा जब सड़क विकास निगम से लौटकर अपने मूल विभाग पीडब्ल्यूडी पीआईयू में प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनकर पहुंचे तो उन्होंने विद्युत सामग्री खरीदी के लिए बेटे रोहित मेहरा और कैलाश नारायण की पार्टनरशिफ वाली केटी इंडस्ट्रीज, गोविंदपुरा, भोपाल से ही सामग्री खरीदी के लिए आदेश जारी किया। चौंकाने वाली बात है कि केटी इंडस्ट्रीज ने 9 मई, 2022 को पीआईयू में सामग्री खरीदी के लिए आवेदन दिया और 10वें दिन मेहरा ने अप्रूवल आदेश जारी कर दिया। 10 दिनों में आयुक्त स्कूल शिक्षा अभय वर्मा, जीपी मेहरा पीडी, पीआईयू, डीके पचौरी प्रमुख अिभयंता बीडीसी, पंकज मोहन वित्तीय सलाहकार स्कूल शिक्षा, जेपी पस्तोर मुख्य अिभयंता मप्र पुलिस हाउिसंग कारपोरेशन और बीडीए के कार्यपालन यंत्री धमेंद्र की एक कमेटी बनाकर मेहरा केटी इंडस्ट्रीज के उत्पाद खरीदने का अनुमोदन करवा दिया।

दिलचस्प बात यह है कि प्रदेश के 274 सीएम राइस स्कूलों के भवन निर्माण का जिम्मा पीआईयू के पास था। पीआईयू में मेहरा प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे। नए भवनों में बिजली के उपकरण लगाने के लिए केटी इंडस्ट्रीज के लिए मेहरा ने ही आदेश जारी किया। कमेटी ने अप्रूवल किया, लेकिन कमेटी को यह नहीं बताया गया कि जिस इंडस्ट्री का अनुमोदन किया जा रहा है वह जीपी मेहरा के बेटे रोहित मेहरा और कैलाश की है। अप्रूव्ड लिस्ट में सबसे पहला नाम केटी इंडस्ट्रीज का ही है। मेहरा ने कमेटी को भी अंधेरे में रखा और पद का दुरुपयोग किया।

अिधकारियों पर बनाया दबाव

आदेश की प्रतियां आधिकारिक प्रक्रिया से पीआईयू जबलपुर, रीवा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर को जानकारी दी। इसके बाद नीचले स्तर पर मेहरा ने विभागीय अिधकारियों पर दबाव बनाया कि केटी इंडस्ट्रीज द्वारा उत्पादित विद्युत सामग्री जिन पर केटी इंडस्ट्री व्यावसायिक चिह्न दर्ज हो ऐसे मॉड्यूलर जीआई मेटल बॉक्स और जीआई कैबल ट्रै उत्पाद को खरीदा जाए। केटी इंडस्ट्रीज मेहरा के बेटे और कैलाश नारायण की पार्टनरशिप में है। मेहरा ने बेटे की इंडस्ट्री के उत्पाद खरीदी के लिए सिंगल ऑर्डर निकाला है। बेटे की इंडस्ट्री को लाभ पहुंचाने के लिए तत्काल प्राथमिकता से 10 दिन में आदेश जारी किया।

Created On :   17 Oct 2025 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story