MP News: 10 नगर निगम ने 500 एकड़ जमीन की पौधारोपण के लिए चिह्नित, सतना में ज्यादा 100 एकड़, जबलपुर में 55, रीवा में 64 एकड़

10 नगर निगम ने 500 एकड़ जमीन की पौधारोपण के लिए चिह्नित, सतना में ज्यादा 100 एकड़, जबलपुर में 55, रीवा में 64 एकड़

डिजिटल डेस्क, भोपाल। नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश में 2025 के अंत तक अमृत हरित महाअभियान के तहत एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य सभी नगरीय निकायों को दिया है। इसके साथ ही अगले सत्र की भी तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने 2026 के लिए नए प्रस्ताव पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत सभी 16 नगर निगमों को अपने क्षेत्र में पौधरोपण के लिए अधिक से अधिक जमीन चिन्हित करने के लिए कहा गया है। जानकारी के अनुसार अब तक 10 नगर निगमों ने जमीन चिन्हित कर विभाग को आकड़ा भेज दिया है। पौधारोपण अभियान के नगरीय प्रशासन ने 500 एकड़ ज़मीन चिह्नित की है।

ये आकड़ा अभी और बढेगा। जिसमें सतना ने सबसे ज्यादी 100 एकड़ जमीन चिन्हित की है। भोपाल नगर निगम ने 84.58 एकड़, जबलपुर ने 55 एकड़, सतना ने 100 एकड़ रीवा ने 64 एकड़, छिंदवाड़ा ने 61 एकड़, ग्वालियर ने 84.79 एकड़, रतलाम ने 25.5 एकड़, बुरहानपुर ने 11 एकड़, देवास ने 3 एकड़ , खण्डवा ने 2.99 एकड़ जमीन चिन्हित कर विभाग को भेज दी है। वहीं सिंगरौली, सागर, मुरैना, इंदौर सहित 6 नगर निगमों ने जमीन की जानकारी नहीं दी है। हालाकि चिन्हित जमीन पर भी अतिक्रमण की वजह से नगर निगम को जूझना पड़ेगा। अधिकारियों के मुताबिक सभी नगर निगम को 50 एकड़ से ज्यादा जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। लेकिन यह जनसंख्या और शहर के अनुसार हो सकता है। भोपाल शहर में चिन्हित जमीन में अतिक्रिमण की समस्या है।

इसके साथ ही शहर के अंदर जमीन ज्यादा उपलब्ध नहीं है इसलिए शहर ने आउटर में अलग-अलग जगह जमीन देखी गई है। भविष्य में योजना के तहत बजट का भी प्रावधान किया जा सकता है। अभियान के तहत सिटी फॉरेस्ट, हरबल फॉरेस्ट, ऑक्सीजन पार्क, बोटॉनिकल पार्क सहित अन्य माध्यमों से पेड़ों की संख्या बढ़ाने का काम किया जाएगा। एक पेड़ मां के नाम , एक बगिया मां के नाम अभियान में भी बड़ी संख्या में पेड़ लगाए गए हैं।

Created On :   7 Oct 2025 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story