कोरोना से मरने वाले सिपाही के परिवार को देंगे 1 करोड़ : केजरीवाल

1 crore to be given to the family of a soldier who died of corona: Kejriwal
कोरोना से मरने वाले सिपाही के परिवार को देंगे 1 करोड़ : केजरीवाल
कोरोना से मरने वाले सिपाही के परिवार को देंगे 1 करोड़ : केजरीवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली पुलिस के सिपाही के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। कोरोनावायरस से संक्रमित सिपाही की मंगलवार को मौत हो गई थी। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के सिपाही की मौत पर शोक व्यक्त किया।

बैजल ने ट्वीट किया, दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित की मौत की खबर से गहरा दुख हुआ। कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में उनके बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। वह एक महान योद्धा थे, जो महामारी के खिलाफ लड़ रहे फ्रंटलाइन पुलिसकर्मियों के लिए गौरव की बात है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए करोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वह खुद करोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़कर चले गए। उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियों की ओर से नमन करता हूं। उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। सोनीपत के रहने वाले कांस्टेबल अमित उत्तर पश्चिम दिल्ली के भरत नगर पुलिस स्टेशन में तैनात थे। उनका कोरोनावायरस से मंगलवार को मौत हो गई।

 

Created On :   7 May 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story