Jabalpur News: 12वें विज्ञान मेले में एम.पी. ट्रांसको को मिला प्रथम स्थान

12वें विज्ञान मेले में एम.पी. ट्रांसको को मिला प्रथम स्थान
  • विज्ञान भारती मध्य भारत प्रांत के तत्वावधान में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, स्थित ज्ञान विज्ञान भवन में आयोजित हुआ विज्ञान मेला

Jabalpur News: विज्ञान भारती मध्य भारत प्रांत के तत्वावधान में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, स्थित ज्ञान विज्ञान भवन में आयोजित 12वें भोपाल विज्ञान मेले में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के स्टॉल को शासकीय वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विज्ञान मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह पुरस्कार प्रदान किया। म.प्र. के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एम.पी. ट्रांसको को इस सफलता पर बधाई दी है। एम.पी. ट्रांसको की तरफ से अतिरिक्त मुख्य अभियंता सतीष दुबे, राजेश शांडिल्य, अधीक्षण अभियंता प्रदीप राघव, जे.पी. रामपुरिया, कार्यपालन अभियंता वी.रमेश अय्यर, अनुराग पंत, सहायक अभियंता आशीष जैन आदि ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

नवाचार और अत्याधुनिक तकनीकों का हुआ प्रदर्शन-

26 सितंबर से प्रारंभ हुए इस मेले में एम.पी. ट्रांसको का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, स्टॉल में एम.पी. ट्रांसको द्वारा मध्यप्रदेश के ट्रांसमिशन नेटवर्क में उपयोग की जा रही अत्याधुनिक तकनीकों और नवाचारों का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। इनमें चार्ज ट्रांसमिशन लाइन पर हॉटलाइन तकनीक और वेयर हेंड तकनीक से सुधार कार्य, गैस इंसुलेटेड स्विचगियर (जी.आई.एस.) तकनीक से संचालित एक्स्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशन के मॉडल सहित अनेक तकनीकी डिस्प्ले प्रमुख आकर्षण रहे। विद्यार्थियों और आगंतुको ने ट्रांसमिशन सिस्टम की बारीकियों को जिज्ञासा और उत्साह से समझा।

मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भी गत दिवस ट्रांसको के स्टॉल का अवलोकन कर ट्रांसमिशन सिस्टम में नई-नई तकनीकें और नवाचार के उपयोग को सराहनीय बताया था।

Created On :   29 Sept 2025 6:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story