कोरोना से 1 की मौत,799 नए केस , 232 मरीज हुए स्वस्थ

1 death due to corona, 799 new cases, 232 patients recovered
कोरोना से 1 की मौत,799 नए केस , 232 मरीज हुए स्वस्थ
नागपुर कोरोना से 1 की मौत,799 नए केस , 232 मरीज हुए स्वस्थ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तीसरी लहर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 799 थी। जिसमें शहर के 662,ग्रामीण के 96 और जिले के बाहर के 41 मरीज शामिल हैं। साथ ही 232 मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर लौटे। कोरोना के साथ ओमिक्रॉन का ग्राफ भी लगातार बढ़ते जा रहा है। जिले में बुधवार को कोेरोना से 1 व्यक्ति की मौत हुई। मृतकों की संख्या 10124 पहुंच गई है। जिसमें शहर के 5894,ग्रामीण के 2604 और जिले के बाहर के 1626 मरीज शामिल हैं। पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या अब 499358 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 4724 है।  इसमें शहर के 4047 ग्रामीण के 640 और जिले के बाहर के 37 मरीज शामिल हैं। मृतकों की संख्या 10,124 है। संक्रमण मुक्त मरीजों की कुल संख्या 4,84510 हो गई है। एम्स में 1319, मेडिकल में =2069, मेयो में 1865, नीरी में 158, निजी लैब में 3395 और एंटीजन पद्धति से 2594 सैंपल की जांच की गई। रिकवरी दर घटकर 97.03 प्रतिशत है।

Created On :   11 Jan 2022 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story