- Home
- /
- 1 लाख 29 हजार बेरोजगारों ने किया...
1 लाख 29 हजार बेरोजगारों ने किया पंजीयन, केवल 3 हजार को मिला रोजगार

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अमरावती शहर के बेलपुरा परिसर में रहने वाले 28 वर्षीय आशीष खुपे तीन वर्ष पूर्व ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं। तब से लेकर अब तक रोजगार की तलाश में हैं। इन्होंने जिला कामगार विभाग में अपना पंजीयन करवाया है, लेकिन काेई बेहतर रोजगार नहीं मिल सका। स्थिति यह है कि, 8 हजार रुपए महीना कमाकर गुजर बसर कर रहे हैं। जिले में अकेले आशीष की कहानी नहीं है, बल्कि यह आलम जिले के हजारों युवाओं का है। जिला कामगार कल्याण विभाग के पास दर्ज बेरोजगारों में से केवल ढा़ई फीसदी बेरोेजगारों को ही रोजगार मिल सका है।
विभाग के मुताबिक 1 अप्रैल 2021 से अब तक कुल 1 लाख 29 हजार 292 बेरोजगारों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। स्थिति इतनी बिकट है कि, अाधिकारिक रूप से इनमें से केवल 3 हजार 182 लोगों को ही रोजगार मिल सका है। रोजगार के बिगड़े हालात यह है कि, जिन 1 लाख से अधिक लोगों ने अपना पंजीयन करवाया है, उनमें 78 हजार से ज्यादा आवेदनकर्ता ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं। जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं की संख्या 33 हजार 681 है। इसके अलावा 10वीं और 12वीं के बाद रोजगार ढंूढने वालों की कतार काफी लंबी है। इतनी बड़ी संख्या में पंजीयन करवाने वाले युवकों में से एक वर्ष के दौरान केवल 3 हजार 182 लोगों को ही नौकरी मिल पाई है।
पलायन के लिए मजबूर : जानकारी के मुताबिक 3 हजार से अधिक लोगों में से केवल 341 युवाओं को ही सरकारी विभागों में ड व क श्रेणी में नौकरी मिल सकी है। जबकि 2841 युवाओं को कामगार कल्याण विभाग की ओर से निजी क्षेत्रों में नौकरी मिल पाई है। विशेष बात यह है कि, इनमें से 1400 से अधिक युवाओं को रोजगार के लिए अमरावती से पलायन करना पड़ा है। जबकि केवल 1600 लोगों को ही स्थानीय स्तर पर रोजगार दिए जा सके हैं।
Created On :   7 March 2022 2:11 PM IST