ओटीपी भेजते ही खाते से निकाले 1 लाख रुपए

1 lakh rupees withdrawn from the account as soon as the OTP is sent
ओटीपी भेजते ही खाते से निकाले 1 लाख रुपए
साइबर क्राइम ओटीपी भेजते ही खाते से निकाले 1 लाख रुपए

 डिजिटल डेस्क, अमरावती । वर्तमान स्थिति में अनेकों युवक छोटी-छोटी चीजें भी ऑनलाइन अॉर्डर देकर मंगवाते हैं लेकिन यह ऑर्डर देते समय सावधानी न बरतना जिले के अंजनगांव सुर्जी तहसील के निमखेड़ बाजार निवासी तन्मय अविनाश निंबालकर (21) नामक युवक को महंगा पड़ा। उसके खाते से ऑनलाइन ठगबाजों ने चंद मिनटों में 1 लाख रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आते ही इस युवक के होश उड़ गए और उसने तत्काल थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज की।

निमखेड़ बाजार निवासी तन्मय निंबालकर परतवाड़ा थाना क्षेत्र के तहत देवमाली स्थित गजानन महाराज मंदिर के पास रहता है। उसने इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर ऑनलाइन हेडफोन ऑर्डर किए। वह गलत कंपनी के आए। इस कारण तन्मय ने 23 अगस्त को दोपहर 2 बजे फिर इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर दिए गए कस्टमर केयर के फोन नंबर पर कॉल किया। तब उसने हेडफोन वापस करने के लिए एक लिंक भेजी और उस पर  दो ओटीपी आएंगे वह ओटीपी बताने के लिए कहा। तन्मय केे ओटीपी बताते ही 24 अगस्त को शाम 4.20 से 4.23 तक उसके अकाउंंट से प्रति 20 हजार के 5 ट्रांजेक्शन होने के मैसेज मिले। उसने बैंक में जाकर इस बारे मेंे पूछताछ की और परतवाड़ा थाने में जाकर शिकायत दर्ज की। पुलिस ने यह मामला धारा 420 व सूचना तकनीक अधिनियम 2008 की धारा 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया है। 

Created On :   30 Aug 2022 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story