- Home
- /
- यवतमाल में 1 की रिपोर्ट निगेटिव,...
यवतमाल में 1 की रिपोर्ट निगेटिव, अमरावती में भी दो लोग हुए स्वस्थ

डिजिटल डेस्क, यवतमाल, अमरावती । यवतमाल तथा अमरावती से तीन लोगों के कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने की खबर मिली है। यवतमाल के वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड में भरती 7 पॉजिटिव में से एक की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जिस कारण उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सोमवार मध्यरात्रि उक्त मरीज की रिपोर्ट नागपुर से आयी। इसी प्रकार अमरावती शहर के हाथीपुरा परिसर निवासी 40 वर्षीय कोरोनाग्रस्त मरीज की मृत्यु के बाद उसके परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाए गए थे। इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शेष दो लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है
हैदराबाद से गोंदिया जा रहे मजदूरों को किया क्वारंटाइन
लाकडाउन के बावजूद चोरी छिपे हैदराबाद से गोंदिया के लिए ट्रक में सवार होकर निकले 13 मजदूरों को गिरड पुलिस ने क्वारंटाइन कर ट्रक चालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही ट्रक भी जब्त कर लिया है। हिंगणघाट से उमरेड राजमार्ग क्र. 258 पर स्थित वर्धा जिले के चेक पोस्ट पर गाडिय़ों की चेकिंग के दौरान दौरान यह मामला उजागर हुआ। सभी 13 मजदूरों को लसनपुर के हरिओम बाबा गौशाला आश्रम मेंबने कमरे में रखा गया है।
Created On :   21 April 2020 9:49 PM IST