- Home
- /
- मुंबई में कोरोना से निपटने दो...
मुंबई में कोरोना से निपटने दो सप्ताह में तैयार हुआ 1 हजार बेड वाला अस्पताल

डिजिटल डेस्क,मुंबई। कोरोना से लड़ाई में हर कोई किसी न किसी रुप में अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में फर्नीचर निर्माण से जुड़ी जानी मानी कंपनी नीलकमल ने कोरोना के मरीज के लिए एक हजार बिस्तर वाले अस्थायी इमरजेंसी अस्पताल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के साथ मिलकर अस्पताल को सिर्फ दो सप्ताह के भीतर ही तैयार कर लिया गया है।
भारत में यह अपनी तरह का एक अनोखा अस्पताल हैं जिसे बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान में बनाया गया है। कोरोना के मरीजों के इस अस्पताल के लिए नीलकमल की ओर से क्वारेंटाईन बेड-गद्दे और अस्पताल के लिए आवश्यक दूसरे फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। यह गद्दे खासतौर से मरीजों की सुविधा और आराम को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। जिन्हें आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा सकता है। इस बारे में नीलकमल लिमिटेड के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन) अजय अग्रवाल ने कहा कि एमएमआरडीए की स्प्ष्ट नीति के चलते बेहद कम समय मे अस्पताल का निर्माण हो पाया है। उन्होंने कहा कि एमएमआरडीए के सहयोग के चलते सभी चुनौतियों का आसानी से सामना किया जा सका।
Created On :   16 May 2020 7:31 PM IST