- Home
- /
- वर्धा में शुरू होगा 1 हजार बेड का...
वर्धा में शुरू होगा 1 हजार बेड का जम्बो कोविड सेंटर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिले में कड़ी पाबंदियां लगाने की तैयारी है। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए पर्यायी सेवा सुविधाओं पर विचार किया जा रहा है। वर्धा में जल्द ही 1000 बेड का जम्बो कोविड सेंटर शुरू किया जाएगा। मानकापुर स्टेडियम में कोविड सेंटर के लिए भी चर्चा चल रही है। हालांकि पालकमंत्री द्वारा इसके पहले भी कई कई घोषणाएं की गईं, जो अब तक पूरी नहीं हुई हैं और एक बार फिर नई घोषणा की गई है। यह कब तक साकार होगी भविष्य के गर्त में है।
1000 बेड का सेंटर
वर्धा में लायड स्टील प्लांट परिसर में 1000 बेड का कोविड सेंटर तैयार किया जाएगा। इसके लिए विभागीय आयुक्त के साथ अधिकारियों की टीम वर्धा भेजी गई है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर सेंटर के लिए डीपीआर अर्थात विकास योजना प्रारूप तैयार किया जाएगा। लायड स्टील में 260 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है। वहां आरंभिक तौर पर 200 बेड का सेंटर शुरू होगा। मानकापुर में जम्बो सेंटर की तैयारी है। वहां मैनपावर से लेकर मशीनरी की जिम्मेदारी कंपनी संभालेगी।
कोराडी, खापरखेड़ा से भी लेंगे मदद
पालकमंत्री ने कहा कि कोराडी व खापरखेड़ा बिजली केंद्र से भी मदद ली जाएगी। इन केंद्रों में उच्च तकनीकी कांप्रेसर स्थापित करने से एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होंगे। कांप्रेसर की आपूर्ति चीन, जर्मनी, रूस से होती है। उन्होंने कहा कि वहां जंबो के लिए सेंटर की संभावनाओं की जांच की जाएगी। रेमडेसिविर की उपलब्धता बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
Created On :   20 April 2021 11:52 AM IST