- Home
- /
- कट ऑफ में 10% की रियायत,...
कट ऑफ में 10% की रियायत, तकनीकी-व्यावसायिक पाठ्यक्रम में सीट आरक्षित रहेगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने कश्मीरी शरणार्थियों के बच्चों के लिए अपने सभी संलग्नित कॉलेजों और पीजी विभागों में रियायत देने की घोषणा की है। अब से नागपुर यूनिवर्सिटी या यूनिवर्सिटी से संलग्नित कॉलेजों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ में 10% रियायत मिलेगी। तकनीकी व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की प्रत्येक बैच में उक्त विद्यार्थियों के लिए कम से कम एक सीट आरक्षित होगी। उन्हें कश्मीरी डोमिसाइल की भी जरूरत नहीं होगी। नागपुर विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने हाल ही में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यूनिवर्सिटी ने इस निर्णय को लागू करने के लिए सभी कॉलेज प्राचार्यों और पीजी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर दिया है।
संगठनों ने की थी मांग
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय शिक्षा विभाग ने कुछ दिन पूर्व नागपुर विश्वविद्यालय को उक्त रियायतें देने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के तहत कश्मीरी शरणार्थियों, कश्मीरी पंडितों और कश्मीरी हिंदू परिवार (गैर-शरणार्थियों) को लाभ दिया गया है। दरअसल, कश्मीर घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडित संगठनों ने केंद्र सरकार को निवेदन सौंप कर कश्मीरी शरणार्थियों को मिलने वाले लाभ उन्हें भी देने की मांग की थी। अक्टूबर माह में केंद्र सरकार ने नागपुर विश्वविद्यालय समेत देश भर के सभी शिक्षा संस्थानों को पत्र भेजा था।
निर्णय से होगी आसानी
उल्लेखनीय है कि नागपुर विश्वविद्यालय मध्य भारत की शिक्षा का केंद्र है। कश्मीर समेत देश के दूर-दराज भागों से भी विद्यार्थी यहां शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। अब यूनिवर्सिटी के नए निर्णय के चलते उक्त श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रवेश प्राप्त करने में आसानी होगी।
Created On :   30 Dec 2020 1:25 PM IST