होटलों को शराब बेचने की अनुमति न मिली तो खराब हो जाएगी 10 करोड़ की शराब

10 crore liquor will be spoiled if hotels are not allowed to sell liquor
होटलों को शराब बेचने की अनुमति न मिली तो खराब हो जाएगी 10 करोड़ की शराब
होटलों को शराब बेचने की अनुमति न मिली तो खराब हो जाएगी 10 करोड़ की शराब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया ने महाराष्ट्र सरकार से अपने पास मौजूद 10 करोड़ रुपये की शराब बेचने की इजाजत मांगी है। राज्य सरकार को लिखे खत में संगठन ने कहा है कि पिछले 45 दिनों से होटल और रेस्तरां बंद हैं जिसके चलते उनके पास भारी मात्रा में ऐसी शराब जमा हों गई है जिसके इस्तेमाल की अवधि खत्म होने वाली है। अगर सरकार यह शराब और बियर बेचने की इजाजत दे दे तो नुकसान कुछ कम किया जा सकता है।  

आबकारी विभाग ने लॉक डाउन के दौरान ड्राई डे घोषित कर रखा था जिसके चलते शराब की बिक्री पर रोक थी। संगठन के अध्यक्ष गुरुबख्श सिंह कोहली ने कहा कि अगर सरकार स्टॉक में पहले से मौजूद शराब बेचने की इजाजत दे दे तो कामकाज फिर से शुरू करने के लिए कुछ रकम जमा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नही चाहती तो शराब उत्पादकों को समयसीमा पार कर चुकी शराब वापस करने की इजाजत दे। कोहली ने कहा कि फिलहाल शराब की दुकानों के सामने अफरातफरी मची हुई है। होटल और रेस्तरां को शराब बेचने की इजाजत देकर यह भीड़भाड़ कम की जा सकती है। इससे कोरोना फैलने का खतरा भी कम होगा। कोहली ने कहा कि हमे उम्मीद है कि सरकार कुछ ऐसे कदम उठाएगी जिससे हम भविष्य में भी कारोबार फिर शुरू कर सकेंगे।  
 

Created On :   4 May 2020 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story