तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुये 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को नहीं मिली जमानत  

10 Indonesian nationals who participated in Tablighi Jamaats program did not get bail
तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुये 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को नहीं मिली जमानत  
तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुये 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को नहीं मिली जमानत  

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  महानगर की स्थानीय अदालत ने 10 इंडोनेशियाई नागरिकों के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। इन पर तब्लीगी जमात के निजामुद्दीन मरकज में  शामिल होने का आरोप है। पुलिस ने इन्हें 23 अप्रैल 2020 को गिरफ्तार किया था। इन सभी लोगों पर 307 (हत्या का प्रयास), 304 (सदोष मानव वध) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।  सोमवार को बांद्रा मैजिस्ट्रेट के सामने आरोपियों के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान  अदालत को बताया गया है आरोपियों पर गंभीर आरोप हैं इसलिए मैजिस्ट्रेट कोर्ट में मामले की सुनवाई नहीं हो सकती। इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया और उन्हें 11 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 
 

  

Created On :   4 May 2020 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story