- Home
- /
- मेलघाट के झिल्पी व पाडीदम से 10...
मेलघाट के झिल्पी व पाडीदम से 10 कि.मी. का परिसर बाधित क्षेत्र घोषित

डिजिटल डेस्क, धुलघाट रोड (अमरावती)। आदिवासी बहुल मेलघाट के धारणी तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम झिल्पी और पाडीदम गांव के जानवरों मेंं लम्पी त्वचा रोग का प्रकोप नजर आने के बाद जिलाधिकारी पवनीत कौर ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन दोनों गांवोंं से 10 किमी दूरी तक के परिसर को बाधित क्षेत्र घोषित करते हुए वहां निगरानी रखनेे के निर्देश दिए हैं। इस गांव के गौवंश पर कड़ी नजर रख उन्हें 10 किमी से बाहर न ले जाने और उनके व्यवहार पर भी प्रतिबंध लगाया है।
जानकारी के अनुसार धारणी तहसील में पशुओं में तेजी से ‘लम्पी’ त्वचारोग फैल रहा है। जिससे किसानों में चिंता देखी जा रही है। तहसील के धुलघाट रोड, पानखाल्या, गंभेरी, खापरचढा, झिल्पी आदि गांवों मेंं बैलो मेंं इस बीमारी की ज्यादा लक्षण दिखाई दे रहे है। इस त्वचारोग का संक्रमण काफी तेजीसे फैलने के कारण पशु वैद्यकीय विभाग की ओर से लम्पी त्वचारोग से बाधित जानवरों पर प्राथमिक उपचार भी शुरू किए गए हैं। इसीबीच जिलाधिकारी पवनीत कौर ने मौजे झिल्पी व पाडीदम गांव से 10 किमी तक के परिसर को बाधित क्षेत्र घोषित किया है। इस कारण झिल्पी व पाडीदम आदि गांवों के पशु गांव से 10 किमी परिक्षेत्र में ही घुम पाएंगे। यहां के बडे जानवरो की खरीदी-बिक्री, यातायात पर भी पाबंदी लगा दी गई है। वहीं इन दोनों गांवों से 10 किमी के भीतर किसी प्रकार की जत्रा, प्रदर्शनी अथवा बैलों की शर्त पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है।
Created On :   6 Sept 2022 11:09 AM IST