आंखों के सामने डिक्की से 10 लाख रुपए निकाल भागे

10 lakh rupees escaped from the dicky in front of eyes
आंखों के सामने डिक्की से 10 लाख रुपए निकाल भागे
आंखों के सामने डिक्की से 10 लाख रुपए निकाल भागे

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नौकरों की लापरवाही मालिक को महंगी पड़ गई। अज्ञात चोरों ने दोपहिया वाहन की डिक्की से दस लाख रुपए चुरा लिए। प्रताप नगर थाने में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कfया गया है। घटना को लेकर संदेह भी व्यक्त कfया जा रहा है। विद्युत लुब्रिकेंट प्रायवेट लिमिटेड नामक रिफाइनरी के संचालक न्यू कोतवाल नगर निवासी रवींद्र बारई (57) ने  नौकर प्रशांत कांबडे (45) और प्रशांत वंजारी (25), म्हालगी नगर निवासी को दस लाख रुपए नकदी के साथ गांधीबाग स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने के लिए भेजा।

रकम जमा करने का समय खत्म होने से दोनों नौकर बैंक से वापस अपने छत्रपति नगर स्थित रिफाइनरी के दफ्तर में आ गए। उस समय तेज बारिश होने के कारण प्रशांत ने दोपहिया वाहन क्र.-एम.एच.-49-ए.जेड.-3526 दफ्तर के बाहर खड़ा किया और दोनों बारिश से बचने के लिए वाल कंपाउंड के भीतर चले गए। इस बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोग दोपहिया के पास आकर रुके और दोपहिया की  डिक्की खोलकर उसमें से दस लाख रुपए की नकद चुराकर भाग गए।

घटना को लेकर संदेह
घटना को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। प्रकरण दर्ज किया गया है। सीसीटीवी के फुटेज पुलिस खंगाल रही है, लेकिन आरोपियों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

Created On :   12 Sept 2020 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story