कोरोना से निपटने नागपुर, अकोला, औरंगाबाद सहित 27 जिलों के लिए 10-10 लाख

10 lakhs for 27 districts including Nagpur, Akola, Aurangabad dealing with Corona
कोरोना से निपटने नागपुर, अकोला, औरंगाबाद सहित 27 जिलों के लिए 10-10 लाख
कोरोना से निपटने नागपुर, अकोला, औरंगाबाद सहित 27 जिलों के लिए 10-10 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोराना संकट से निपटने के लिए राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग ने नागपुर, अकोला व अमरावती सहित राज्य के 27 जिलों को 10-10 लाख रुपए दिए गए हैं। इस रकम का इस्तेमाल हैंड ग्लब्ज, सेनेटाइजर व मास्क खरीदने के लिए किया जा सकेगा। विश्व बैंक प्रोत्साहन अनुदान के तहत कुल 2 करोड़ 70 लाख रुपए दिए जाएंगे। राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने यह जानकारी दी। 

श्री पाटील ने बताया कि इस रकम को खर्च करने के लिए ग्राम पंचायतों के चयन का अधिकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पास होगा। कोरोना प्रभावित ग्राम पंचायत के साथ ही उसके आसपास के ग्राम पंचायत का भी चयन किया जाएगा। शहरों के पास स्थित ग्राम पंचायतों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए। फिलहाल कोराना प्रभावित जिलों अहमदनगर, बीड, बुलढाणा, धुले, गोंदिया, हिंगोली,जलगाव, जालना, कोल्हापुर, नागपुर, नाशिक, उस्मानाबाद, पालघर, पुणे, रायगड, रत्नागिरी, सांगली, सातारा, सिंधुदुर्ग, ठाणे, वाशिम, यवतमाल, औरंगाबाद, अमरावती, अकोला, लातूर और सोलापुर के लिए यह निधि दी जाएगी। 

जलापूर्ति के लिए 10 लाख की अतिरिक्त निधि
जलापूर्ति मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के निर्देश के अनुसार कोरोना प्रभावित ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति में विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। । शुद्ध जलापूर्ति के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाए। इसके लिए हर जिलों को 10 लाख रुपए की अतिरिक्त निधि दी जा रही है। मंत्री ने कहा कि समय-समय पर पानी की गुणवत्ता जांचने के आदेश दिए गए हैं ।

सरकारी मेडिकल कालेज-अस्पतालों में कोरोना की जांच-इलाज मुफ्त
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर सरकारी मेडिकल कालेज, डेंटल कालेज में कोरोना जांच व इलाज मुफ्त किया जाएगा। राज्य के मेडिकल शिक्षामंत्री अमित शाह ने यह जानकारी दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनो को महामारी घोषित किया है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस लिए मेडिकल शिक्षा विभाग के तहत आने वाले अस्पतालों, मेडिकल कालजे व डेंटल कालेज में कोरोना संबंधी जांच व इलाज मुफ्त किया जाएगा। 

Created On :   25 April 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story